लाइव टीवी

'21वीं सदी का शतक': टीम इंडिया इस बेहद खास रिकॉर्ड से बस 2 कदम दूर

Indian test team close to 100th win in 21st Century
Updated Feb 03, 2021 | 23:43 IST

India vs England test series: भारतीय क्रिकेट टीम जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरेगी तो वो 21वीं सदी के एक बेहद खास आंकड़े से सिर्फ दो कदम दूर हैं।

Loading ...
Indian test team close to 100th win in 21st CenturyIndian test team close to 100th win in 21st Century
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
Indian test team close to 100th win in 21st Century
मुख्य बातें
  • भारतीय क्रिकेट टीम एक खास रिकॉर्ड के बेहद करीब
  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बन सकता है बड़ा रिकॉर्ड
  • 21वीं सदी में टीम इंडिया का ये आंकड़ा यादगार बनेगा !

चेन्नई: भारत 21वीं सदी में 100 टेस्ट मैच जीतने से केवल दो जीत ही दूर है। भारतीय टीम अगर शुक्रवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर लेती है तो वह ऐसा करने वाली चौथी टीम बन जाएगी। भारत ने एक जनवरी 2000 से अब तक 216 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने 98 जीते हैं, 59 हारे हैं और 59 ही ड्रॉ रहा है। भारत की सफलता दर 45.37 फीसदी रही है।

भारत ने जून 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। तब से लेकर 31 दिसंबर 1999 तक उसने 330 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से उसने केवल 61 जीते थे, 109 हारे थे और 159 ड्रॉ रहा था। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1986-87 में उसका एकमात्र टेस्ट टाई रहा था।

इस सदी में भारत ने अपना सबसे ज्यादा टेस्ट आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं और उसी के खिलाफ जीते भी हैं। भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 टेस्ट मैचों में से 19 जीते हैं जबकि केवल 16 हारे और 11 ड्रॉ रहे हैं।

इसके बाद भारत ने दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले हैं, जिसमें उसने 28 मैचों में से 15 जीते हैं और केवल दो ही हारे हैं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 जीते हैं और 15 हारे हैं।

आस्ट्रेलिया ने एक जनवरी 2000 के बाद से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं। कंगारूओं ने 232 टेस्ट मैचों में से 138 जीते हैं। इंग्लैंड ने 266 टेस्ट मैचों में 120 जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 204 टेस्ट मैचों में से 100 जीते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल