लाइव टीवी

IND vs BAN: पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारतीय पेस बैटरी से डरा बांग्लादेश, पूर्व कप्तान ने दिया ऐसा बयान 

Updated Nov 18, 2019 | 08:00 IST | भाषा

Aminul Islam on Indian Bowlers with Pink Ball test: इंदौर टेस्ट में भारतीय पेस बैटरी के कहर बरपाने का असर पिंक बॉल टेस्ट से पहले बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ियों के बयान में दिख रहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Indian Pace Attack( साभार BCCI)

कोलकाता: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजों से काफी प्रभावित हैं और उन्हें लगता है कि मेजबान टीम को शुक्रवार से शुरू होने वाले दिन रात्रि टेस्ट में गुलाबी गेंद से फायदा होगा। बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक लगाने वाले अमीनुल ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की तुलना 1970 और 1980 के दशक के वेस्टइंडीज के गेंदबाजों से की।

अमीनुल ने पीटीआई को टेलीफोन पर दिये साक्षात्कार में कहा, 'जिस तरह से हमने (मोहम्मद) शमी, इशांत (शर्मा) और (उमेश) यादव की तेज गेंदबाजी में विविधता देखी है उससे उन्हें गुलाबी गेंद से काफी फायदा मिलेगा। आप जहां भी खेलते हैं, आपको शाम को वह अतिरिक्त हवा का साथ मिलता है। भारत इसका भरपूर फायदा उठाएगा।'

बांग्लादेश के पदार्पण टेस्ट (साल 2000) में भारत के खिलाफ 145 रन की पारी खेलने वाले 51 साल के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'इससे पहले हमने अनिल कुंबले की अगुवाई वाली भारत की स्पिन गेंदबाजी को देखा है लेकिन अब समय तेज गेंदबाजों का है। यह भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव है। उनके पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है, यह वैसा ही है जैसे एक जमाने में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पूरी दुनिया में हावी थे।'

उन्होंने कहा, 'आम तौर पर दुनिया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का अनुसरण करती है, इसमें कुछ गलत नहीं है। लेकिन अगर आप देखेंगे तो भारतीय टीम निरंतर रही है । वे प्रेरणास्रोत हो सकते हैं। उन्होंने शीर्ष स्तर पर इसे साबित किया है।' 

अमीनुल ने कहा कि ईडन गार्डन में खेल जाने वाला दिन-रात्रि मैच क्रिकेट को नयी उंचाई पर ले जाएगा। उन्होंने कहा, 'यह अविश्वस्नीय सा होगा जब लगभग 70 हजार दर्शक भारत में पहली बार दिन-रात्रि का टेस्ट देखेंगे। यह मैच टेस्ट क्रिकेट को नयी ऊंचाई पर ले जाएगा। दोनों टीमों को मेरी शुभकामनाएं।'

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन्हें इस मैच का निमंत्रण भेजा है। अमीनुल ने कहा, 'दादा (गांगुली) ने मुझे आमंत्रित किया है। मैं वहां आने की सोच रहा हूं। यह मेरे यहां के कार्यक्रम पर निर्भर करेगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल