लाइव टीवी

इंजमाम ने किया खुलासा, कहा- 2019 वर्ल्‍ड कप के समय पाक टीम में था डर का माहौल

Updated Jul 04, 2020 | 07:19 IST

Inzamam Ul Haq on Pakistan cricket Team: इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप कप मुख्य चयनकर्ता रहे और अधिकांश समय सरफराज ही कप्तान थे। मिसबाह आए तो सरफराज को तीनों प्रारूपों में टीम से ही निकाल दिया गया।

Loading ...
इंजमाम उल हक
मुख्य बातें
  • इंजमाम उल हक ने कहा कि 2019 वर्ल्‍ड कप के दौरान पाक खिलाड़‍ियों में असुरक्षा का माहौल था
  • पूर्व प्रमुख चयनकर्ता नेकहा कि सरफराज को कप्‍तान के तौर पर ज्‍यादा समय दिया जाना चाहिए था
  • सरफराज की कप्‍तानी में पाकिस्‍तान ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती और विश्‍व की नंबर-1 टी20 टीम बनी

कराची: पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि 2019 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों में असुरक्षा का माहौल था। उन्होंने यह भी कहा कि सरफराज अहमद को तुरंत कप्तानी से हटाने की बजाय उसे और समय दिया जाना चाहिए था। इंजमाम ने कहा कि कप्तानों को समय दिए जाने की जरूरत है ताकि वे अनुभव के साथ बेहतर हो सकें। उन्होंने कहा, 'पिछले विश्व कप में भी मुझे लगा कि कप्तान और खिलाड़ी काफी दबाव में हैं। उन्हें डर था कि अच्छा नहीं खेलने पर उन्हें टीम से निकाल बाहर किया जाएगा। ऐसा माहौल क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है।'

इंजमाम ने एक टीवी चैनल से कहा, 'सरफराज ने पाकिस्तान के लिए कुछ अच्छी जीत दर्ज की है। वह अच्छा कप्तान बन रहा था, लेकिन जब वह अपने अनुभव और गलतियों से सीख चुका था, उसे पद से हटा दिया गया।' इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप कप मुख्य चयनकर्ता रहे और अधिकांश समय सरफराज ही कप्तान थे। मिसबाह उल हक ने जब इंजमाम की जगह ली तो सरफराज को तीनों प्रारूपों में टीम से ही निकाल दिया गया। इंजमाम ने कहा, 'सरफराज ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और हमें दुनिया की नंबर एक टी20 टीम बनाया। उसे कुछ और समय दिया जाना चाहिए था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस पर भरोसा नहीं किया और ना ही सब्र से काम लिया।'

कप्‍तानी का कोई शॉर्टकट नहीं

पाकिस्‍तान ने सीमित ओवर की कमान बाबर आजम जबकि टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी अजहर अली को सौंपी है। पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा मैच खेलने वाले इंजमाम ने कहा कि कप्‍तान के खुद का प्रदर्शन गिर सकता है क्‍योंकि उसे कई अन्‍य मामलों पर ध्‍यान देना होता है। इंजमाम ने इमरान खान के कप्‍तानी की तारीफ की, जिनके तीसरी बार कप्‍तानी में पाकिस्‍तान ने विश्‍व कप जीता।

इंजी ने कहा, 'हमने 1992 विश्‍व कप जीता क्‍योंकि उस समय इमरान खान सबसे सफल कप्‍तान थे और उन्‍हें अपने खिलाड़‍ियों का हौसला बढ़ाना आता था। वह खिलाड़‍ियों से हर मैच में लड़ने को कहते थे।' इंजमाम ने कहा कि चयनकर्ताओं के लिए जरूरी है कि नए खिलाड़‍ियों और युवाओं को विश्‍वास दिलाएं। उन्‍होंने बाबर आजम का उदाहरण दिया। इंजमाम ने कहा, 'बाबर को शुरुआत में टेस्‍ट क्रिकेट में दिक्‍कत हुई, लेकिन हमें उसकी क्षमता पर कभी संदेह नहीं रहा। हम उसके साथ रहे और देखिए आज वो सभी प्रारूपों में कहां खड़ा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल