लाइव टीवी

इरफान पठान का बेबाक बयान, विराट की गैरमौजूदगी में इनको करनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी

Updated Nov 09, 2020 | 19:26 IST

Ajinkya Rahane vice-captain: पूर्व दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली अगर कोई टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह रहाणे नहीं, किसी और को कप्तानी करनी चाहिए।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
विराट कोहली और इरफान पठान (Irfan Pathan)

नई दिल्ली, 9 नवंबर: अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिये भारत की संशोधित टीम में उप-कप्तान बरकरार हैं लेकिन इरफान पठान को लगता है कि उनसे कहीं ज्यादा अनुभवी रोहित शर्मा को विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई करनी चाहिए जो श्रृंखला के शुरूआती मैच में खेलने के बाद उपलब्ध नहीं होंगे। कोहली को पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश प्रदान किया गया है और पठान ने कहा कि इससे टीम पर काफी असर पड़ेगा जिसने दो सत्र पहले उनकी अगुआई में ऐतिहासिक श्रृंखला जीती थी।

पठान ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘विराट कोहली के नहीं होने से टीम पर काफी प्रभाव पड़ेगा लेकिन आपको उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए। हमें क्रिकेट के बाहर की जिंदगी को स्वीकार करना करना चाहिए, परिवार बहुत महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैदान पर इसका निश्चित रूप से काफी बड़ा अंतर पैदा होगा और किसी के लिये उनकी जगह लेना काफी मुश्किल होगा। इतने वर्षों तक उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया है और वो भी हर तरह की परिस्थितियों में।’’

रहाणे के खिलाफ नहीं

पठान की निजी राय है कि कोहली की अनुपस्थिति में रोहित को टीम की कप्तानी करनी चाहिए, हालांकि रहाणे को फिलहाल उप कप्तान बनाया हुआ है। रोहित ने मुंबई इंडियंस की अगुआई करते हुए टीम को कई इंडियन प्रीमियर लीग खिताब दिलवाये हैं और साथ ही निदहास ट्राफी और एशिया कप में भारत को दो बड़ी ट्राफियां दिलायी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘रहाणे के खिलाफ कुछ नहीं है लेकिन रोहित को कप्तानी करनी चाहिए। वह बेहतरीन कप्तान है और वह साबित कर चुका है और उसके पास जरूरी अनुभव भी है।’’

उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी

इरफान पठान ने कहा, ‘‘सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप आस्ट्रेलिया में खिलाना चाहते हो। मुझे याद है 2008 में वनडे श्रृंखला में वह नया था लेकिन उसने आस्ट्रेलिया की पिचों पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। चोट के बाद वह शानदार प्रदर्शन करने के लिये बेकरार होगा।’’ पठान ने कहा, ‘‘विपक्षी टीम के लिये भूखे (रन बनाने के लिये) रोहित शर्मा से खतरनाक कुछ भी नहीं होगा। विदेशी सरजमीं पर खेलना हमेशा कठिन चुनौती होती है लेकिन जब रोहित फार्म में हो तो परिस्थितियां मायने नहीं रखतीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सलामी बल्लेबाज के तौर पर वह वही भूमिका निभा सकता है जो सहवाग ने 2004 श्रृंखला में निभायी थी और आपको मैच जिता सकता है। चेतेश्वर पुजारा की भूमिका तीसरे नंबर पर ज्यादा अहम हो जाती है क्योंकि वह सभी को जोड़ने में अहम होंगे। कोहली की अनुपस्थिति में रहाणे मेरे लिये चौथे नंबर पर सही होंगे।’’ पुजारा ऑस्टेलिया में पिछली टेस्ट सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल