लाइव टीवी

'मैंने चेहरा ब्लर किया था, इरफान पठान का कोई लेना-देना नहीं', आखिर वाइफ सफा बेग ने तोड़ी चुप्पी

Updated May 30, 2021 | 11:28 IST

Safa Baig on blurred-image controversy: इरफा पठान की पत्नी सफा बेग ने ब्लर इमेज कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है। उनकी परिवार के साथ एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
इरफान पठान, इमरान और सफा बेग
मुख्य बातें
  • हाल ही में इरफान पठान की वाइप की एक तस्वीर खूब वायरल हुई
  • फोटो में इरफान की पत्नी सफा का चेहर ब्लर (धुंधला) किया हुआ था
  • इरफान को इस फोटो को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा

हाल ही में इरफान पठान की पत्नी सफा बेग की एक फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा देखने को मिला था। सफा ने यह तस्वीर अपने बेटे इमरान के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी। फोटो में सफा, इमरान और इरफान के साथ थीं। हालांकि, सफा का चेहर ब्लर था, जिसपर कई यूजर्स ने इरफान को ट्रोल किया। कहा गया कि इरफान ने पत्नी को चेहर ब्लर करने के लिए विवश किया। ट्रोलिंग के बाद पूर्व क्रिकेटर को खुद आगे आकर सफाई देनी पड़ी थी। इरफान ने ट्विटर पर लिखा था कि उनकी पत्नी ने फोटो में अपना चेहरा खुद ब्लर किया था। यह फैसला सफा का था। मैं उसका साथी हूं, मालिक नहीं। 

सफा ने ब्लर फोटो पर तोड़ी चुप्पी

वहीं, इरफान के बाद अब सफा ने ब्लर फोटो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि मैंने खुद चेहरा ब्लर किया था और इरफान का इससे कोई वास्ता नहीं। सफा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'मैंने इमरान के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था और मैं वहां सामान पोस्ट करती हूं ताकि वह बड़े होने पर कुछ प्यारी यादों को देख सके। मैं इस अकाउंट को संभालती हूं और मैंने इस तस्वीर को अपनी मर्जी से ब्लर कर दिया था। यह पूरी तरह से मेरा फैसला था और इरफान का इससे कोई लेना-देना नहीं था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक पारिवारिक तस्वीर पोस्ट करने से इस तरह का अनावश्यक कंट्रोवर्सी पैदा हो जाएगी।'

'मैं एक बहुत ही प्राइवेट इंसान हूं'

सफा ने कहा, 'मैं एक बहुत ही प्राइवेट इंसान हूं और मुझे कभी भी आकर्षण का केंद्र बनना पसंद नहीं है। यहां तक कि जब इरफान की फोटों खींची जाती है तब भी मैं तुरंत वहां से हट जाती हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह की ट्रोलिंग कुछ समय से हो रही है। शुरुआत में इससे चौंकात जाती थी लेकिन अब मुझे इसकी आदत हो गई है। ट्रोल्स को इस बात का अहसास नहीं है कि मेरे अन्य देशों में भी फॉलोअर्स हैं और इससे हमारे देश को लेकर गलत इम्प्रेशन पड़ता है।'

'ट्रोल्स की वजह से जीना बंद नहीं करूंगी'

उन्होंने कहा, 'ट्रोल्स के बोलने की वजह से मैं अपनी जिंदगी जीना बंद नहीं करूंगी। ईमानदारी से कहूं तो मुझे ट्रोलिंग से एक प्रतिशत भी असर नहीं होता। मेरा हमेशा से विश्वास रहा है कि नफरत से ज्यादा प्यार ताकतवर होता। मैं खुशनसीब हूं कि इतने सारे फॉलोअर्स हैं जो सोशल मीडिया पर अपना प्यार बरसाते हैं। इसलिए, जो लोग केवल नफरत फैलाते हैं, उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता। जब ट्रोल्स खराब भाषा का इस्तेमाल करते हैं और दूसरों को गाली देते हैं तो यह उनकी मानसिकता को दिखाया कि वे किस तरह के इंसान हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल