लाइव टीवी

क्या टीम इंडिया खेल रही है आक्रामक और अलग तरह की क्रिकेट? रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

Updated Feb 28, 2022 | 07:30 IST

भारतीय टीम मे रविवार को श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या भारतीय टीम के खेल के तरीके में हुआ है बदलाव, तो उन्होंने दिया इसका जवाब।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद विनर्स ट्रॉफी के साथ कप्तान रोहित शर्मा
मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3-0 के अंतर से जीती लगातार तीसरी टी20 सीरीज
  • रोहित शर्मा ने बताया पिछली दो सीरीज में टीम इंडिया के खेल के तरीके में हुआ कौन सा बदलाव
  • हिटमैन ने बताया आने वाले समय में क्या बनने वाली है उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती

धर्मशाला: भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है और विरोधी टीमों का द्विपक्षीय सीरीज में सूपड़ा साफ करते हुए आगे बढ़ रही है। धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में 6 विकेट के अंतर से जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने लगातार तीसरी टी20 सीरीज में 3-0 के अंतर से जीत की हैट्रिक पूरा कर ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की यह लगातार 12वीं जीत है जिसमें से 9 टी20 में और 3 एकदिवसीय मैचों में हासिल हुई है। 

टीम के जीत हासिल करने के अंदाज पर है संतोष 
श्रीलंकाई को पटखनी देने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के जीत के अंदाज पर खुशी और संतोष जाहिर करते हुए कहा, ऐसा हर उस कारक पर निर्भर करता है जो एक साथ सामने आते हैं। टीम के रूप में हम एकजुट होकर खेलते हैं। लेकिन सबसे अहम यह है कि हम अच्छा खेले और इस सीरीज में भी बहुत से सकारात्मक पहलू उभरकर सामने आए। वर्तमान में हम जहां हैं उससे खुश हूं। 

अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहते हैं
क्या आज के मैच में आप दोहरे उद्देश्य के साथ उतरे थे, जीत तो चाहिए थी लेकिन खिलाड़ियों को भी विभिन्न परिस्थितियों में आजमाना था, इसपर सहमति जताते हुए रोहित ने कहा, 'हां, हमारे दिमाग में यह रहता है कि खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर अच्छा करें, साथ ही इस बात का भी आकलन कर सकें कि हमारे पास किस तरह की बेंच स्ट्रेंथ है। हम ऐसे कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया और वो कसौटी पर खरे उतरे।'

क्या बदला है टीम के खेलने का अंदाज
क्या पिछले 6 टी20 मैच में भारतीय टीम बेहद आक्रामक और अलग तरह की क्रिकेट खेलने उतरी, इसके जवाब में रोहित ने कहा, मैं पूरी तरह इस बात से सहमत नहीं हूं, खिलाड़ियों को यह भरोसा देना जरूरी है कि अपनी टीम जगह के बारे में परेशान मत हो, आप टीम में अपना काम करने के लिए हो, आपको हर बार रन नहीं बनाने हैं, ना ही विकेट लेने हैं, अगर मैच में बीच में आपको कोई दो ओवर फेंकने के लिए गेंद दे और आपने वो कर दिया तो आपका काम खत्म। ऐसा ही बल्लेबाजों के साथ भी है अगर वो 7-8 गेंद में 20 या 25 रन बना देते हैं तो टीम के लिए उनका काम हो गया। हम कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान जो कमियां हैं उन्हें दूर करने की कोशिश करते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं।'

खिलाड़ियों के बीच चयन बनेगा बड़ी चुनौती 
वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार यादव मैन ऑफ द सीरीज बने थे और अब नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर, आगे चलकर खिलाड़ियों के बीच आगे चलकर चुनाव कैसे करेंगे तो इसके जवाब में हिटमैन ने कहा, मैं जानता हूं कि आगे खिलाड़ियों के बीच चुनाव करना बड़ी चुनौती बनने वाला है, खिलाड़ियों का फॉर्म में होना ज्यादा बेहतर होता है, खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं और वो अपनी छाप छोड़ने में सफल हो रहे हैं यह देखना सुखद है। जिन खिलाड़ियों को मौका मिला है उनमें से कुछ मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम हर चीज को दिमाग में रख रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल