लाइव टीवी

दो दिन में चार घंटे सोया ये खिलाड़ी, बावजूद इसके मैच में कराई टीम इंडिया की वापसी 

Updated Feb 22, 2020 | 15:46 IST

इशांत शर्मा को फिटनेस टेस्ट पास करते ही टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड रवाना कर दिया गया था ऐसे में वो यहां पहुंचकर नींद भी पूरी नहीं कर सके बावजूद इसके शानदार प्रदर्शन कर टीम की वापसी कराई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Indian Cricket Team

वेलिंगटन: तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पिछले दो दिन में चार घंटे ही सो सके हैं लेकिन इसका असर पहले टेस्ट में उनके प्रदर्शन पर नहीं पड़ा और न्यूजीलैंड के तीन विकेट लेकर भारत को उन्होंने मैच में बनाये रखा है। तीन सप्ताह पहले ईशांत रणजी ट्रॉफी मैच में चोट लगने के कारण इस श्रृंखला से लगभग बाहर ही हो चुके थे लेकिन 24 घंटे का सफर करके यहां पहले टेस्ट से ठीक 72 घंटे पहले पहुंचे।

उन्होंने कहा, 'मैं दो दिन से सोया नहीं हूं और आज काफी थकान लग रही थी। मैं जैसे गेंदबाजी करना चाहता था, वैसे कर नहीं पाया हूं। मुझे खेलने के लिये कहा गया और मैं खेला। टीम के लिये कुछ भी कर सकता हूं। ऐसा नहीं है कि मैं अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं हूं। मैं अपने शरीर से खुश नहीं था क्योंकि पिछली रात मैं 40 मिनट ही सो सका था। टेस्ट मैच से पहले मैं तीन घंटे ही सो सका था।' ईशांत ने आगे कहा, 'यात्रा की थकान से जल्दी उबरने से आप मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। अच्छी नींद से बेहतर रिकवरी कुछ नहीं है।'

चोट लगने के बाद इशांत को लगा था कि वह टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में उन्होंने कहा, 'सारा श्रेय एनसीए सहयोगी स्टाफ को जाता है क्योंकि उन्होंने काफी मेहनत की। हमें लगा नहीं था कि मैं टेस्ट खेल सकूंगा क्योंकि चोट ही ऐसी थी। मैंने सोचा कि अगर खेल सका तो खेलूंगा वरना क्या कर सकते हैं। अगर चोट लगनी ही है तो आप टायलेट में भी गिर सकते हैं। मैंने एनसीए पर दो दिन में 21 ओवर डाले और तभी मुझे लगा कि मैं खेल सकता हूं। इतना लंबा सफर करके यहां आने से हालांकि काफी थकान हो गई।'
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल