लाइव टीवी

'वो आदेश नहीं देता': विराट और रहाणे की कप्तानी पर बात करते हुए ईशांत शर्मा ने काफी कुछ कहा

Updated Dec 23, 2020 | 19:40 IST

Ishant Sharma on captaincy of Ajinkya Rahane and Virat Kohli: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले ईशांत शर्मा ने अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली की कप्तानी पर बात करते हुए अपनी राय दी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
Ishant Sharma on Ajinkya Rahane and Virat Kohli
मुख्य बातें
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
  • ईशांत शर्मा ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तारीफ की
  • विराट कोहली की कप्तानी पर भी ईशांत ने अपनी राय रखी

नई दिल्लीः पहले टेस्ट में हार के बाद अब टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट चुके हैं और वे सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी के मैचों में टीम की कमान उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी। अब तक ज्यादातर लोगों ने रहाणे की कप्तानी और व्यवहार की तारीफ की है। इसी फेहरिस्त में अब भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी शामिल हो गए हैं जिन्होने रहाणे को गेंदबाजों का कप्तान बताया है।

ईशांत शर्मा का कहना है कि कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे गेंदबाजों के कप्तान हैं और अपने शांत स्वभाव और खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन मैचों में अच्छी कप्तानी करेंगे। हाथ में लगी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर ईशांत ने ‘ ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘‘वो काफी चुप रहता है और आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। मैं जरूर कहूंगा कि वो गेंदबाजों का कप्तान है।’’

वो मुझसे पूछता है कि..

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी हमने साथ खेला है और विराट मैदान पर नहीं है तो वह मुझसे पूछता है कि कैसी फील्ड चाहिये । कब गेंदबाजी करना चाहते हो वगैरह।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह कभी आदेश नहीं देता। उसे अच्छी तरह से पता है कि उसे टीम से क्या चाहिये।’’

वो मस्ती भी करता है

कोहली की गैर मौजूदगी में आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ रहाणे की कप्तानी में भारत ने दोनों टेस्ट जीते हैं। ईशांत ने कहा, ‘‘आपको उसकी कप्तानी से पता चल जायेगा कि वह कैसा इंसान है। वह काफी शांत और स्थिर है। ऐसा नहीं है कि वह मजाकिया नहीं है। वह हमारे साथ काफी मजाक मस्ती करता है। वह दबाव के क्षणों में शांत रहता है । उसके साथ तनाव नहीं रहता और वह गेंदबाजों से बखूबी संवाद करता है।’’

विराट की ऊर्जा का कोई मुकाबला नहीं

विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ अगर कोई साझेदारी बन रही है और फील्डरों के करने के लिये कुछ नहीं है तो ऐसे में एक खिलाड़ी की ऊर्जा सारा परिदृश्य बदल देती है ।विराट ऐसी ऊर्जा का स्रोत है । उसकी ऊर्जा का कोई मुकाबला नहीं है ।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल