लाइव टीवी

India vs England: पांच विकेट लेने के बाद एंडरसन को वापसी का भरोसा, पंत की तारीफ भी की

Updated Jul 03, 2022 | 13:08 IST

James Anderson on Edgbaston test after taking 5 wickets in 1st Innings: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद अपनी टीम की वापसी की उम्मीद भी जताई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
जेम्स एंडरसन
मुख्य बातें
  • भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट
  • जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए
  • एंडरसन को भरोसा कि इंग्लैंड भी कर सकता है वापसी

James Anderson, IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 5 विकेट लेकर फिर कमाल किया। ये अनुभवी तेज गेंदबाज भारत को 416 रन का स्कोर खड़ा करने से तो नहीं रोका लेकिन उसने शानदार गेंदबाजी से एक बार फिर अपना दम दिखा दिया। इस शानदार प्रदर्शन के बाद एडंरसन ने भरोसा भी जताया कि इंग्लैंड की टीम भी भारत की तरह प्रदर्शन करके इस मैच में वापसी कर सकती है।

दूसरे दिन के खत्म होने तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और उसका स्कोर पांच विकेट पर 84 रन था। इससे वह भारतीय टीम से अब भी 332 रन से पिछड़ रही है।  भारतीय टीम भी शुरूआती दिन कुछ इसी तरह की स्थिति में थी और उसका स्कोर पांच विकेट पर 98 रन था। एंडरसन ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘हम भी उनकी तरह की स्थिति में हैं जिससे हमें भरोसा है कि हम भी ऐसा ही कुछ कर सकते हैं।’’

भारत के लिये ऋषभ पंत (146) और रविंद्र जडेजा (104) ने शतक जड़कर और छठें विकेट के लिये 222रन की साझेदारी निभाकर पहली पारी में 416 रन बनाने में मदद की। एंडरसन ने कहा, ‘‘हमें निचले क्रम में अपना काम करना है, हमें कुछ बड़ी भागीदारियां करनी होंगी और भारत पर दबाव बनाना होगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘और हमारा सबसे बेहतर ‘डिफेंस’ आक्रमण करना होगा।’’

IND vs ENG 5th Test, Day 2 Highlights: भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का पूरा हाल यहां क्लिक करके जानिए

पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड को इस तरह की मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला था।एंडरसन ने कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों में हम इसी तरह की मुश्किल परिस्थिति में थे और हमने जिस तरह से तब प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में लाने की कोशिश की थी, उसी तरह यहां भी करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम स्केार बनाना चाहते हैं और मैच को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हम यही करने की कोशिश करेंगे।’’

रिषभ पंत से प्रभावित एंडरसन

एंडरसन ने 60 रन देकर पांच विकेट झटके थे। लेकिन उन्होंने माना कि पंत की शानदार पारी ने लय भारत के पक्ष में कर दी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वास्तव में लगा कि हमने कल सुबह और दोपहर में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। लेकिन पंत फिर शानदार पारी खेली।’’ एंडरसन ने कहा, ‘‘वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, वह सभी तरह के शॉट खेलता है और वह इन्हें खेलने में जरा भी हिचकता नहीं है इसलिये उसे गेंदबाजी करना मुश्किल है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल