लाइव टीवी

9 महीने बाद वनडे क्रिकेट में की वापसी, जो रूट ने लौटते ही कर दी रिकॉर्ड्स की बौछार

Updated Jun 29, 2021 | 22:01 IST

Joe Root returns in his 150th ODI with half-century: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने 9 महीने बाद वनडे टीम में वापसी की और आते ही अपने 150वें मैच में शानदार पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
Joe Root celebrates half-century against Sri Lanka in first ODI
मुख्य बातें
  • श्रीलंका का इंग्लैंड दौरा 2021 - इंग्लैंड बनाम श्रीलंका पहला वनडे मैच
  • जो रूट ने 9 महीने बाद इंग्लैंड की वनडे टीम में की वापसी, आते ही मचाया धमाल
  • अपने 150वें वनडे मैच में जो रूट ने खेली शानदार पारी, आलोचकों को दिया करारा जवाब

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को पिछले काफी समय से आलोचकों की तमाम बातों का सामना करना पड़ रहा था। कई पूर्व दिग्गजों ने उन्हें सीमित ओवर क्रिकेट के लायक नहीं समझा और सितंबर 2020 के बाद से उनको वनडे टीम में खेलने का मौका भी नहीं मिला। अब मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के साथ रूट ने 9 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की और आते ही शानदार पारी के साथ-साथ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

जो रूट की बेहतरीन पारी

पहले वनडे मैच में इंग्लिश गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को 185 रन पर समेट दिया। इसके बाद जब इंग्लिश टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने शुरुआत अच्छी की लेकिन 54 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद देखते-देखते 80 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड की टीम 26 रन के अंदर 4 विकेट गंवा चुकी थी और इसी दौरान पिच पर जो रूट खूंटा गाड़कर खड़े हो गए। रूट ने 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 87 गेंदों में नाबाद 79 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 4 चौके शामिल रहे। वो अपनी टीम को 34.5 ओवर जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे।

150वें वनडे मैच में किया कमाल

नौ महीने बाद जो रूट ने जिस मैच के साथ वनडे क्रिकेट में वापसी की है, वो उनके करियर का 150वां वनडे मैच भी है। रूट ने 2013 में अपने वनडे करियर का आगाज किया था और अब वो 150 या उससे ज्यादा मैच खेलने की इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सातवें इंग्लिश क्रिकेटर बन गए हैं। ये हैं इंग्लैंड के लिए 150 या उससे ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ी..

  1. इयोन मोर्गन (2009 से 2021) - 221 वनडे मैच
  2. पॉल कॉलिंगवुड (2001 से 2011) - 197 वनडे मैच
  3. जेम्स एंडरसन (2002 से 2015) - 194 वनडे मैच
  4. एलेक स्टीवर्ट (1989 से 2003) - 170 वनडे मैच
  5. इयान बेल (2004 से 2015) - 161 वनडे मैच
  6. डेरेन गफ (1994 से 2006) - 158 वनडे मैच
  7. जो रूट (2013 से अब तक) - 150 वनडे मैच*

6 हजारी भी बने, विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी की

इसके अलावा जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ इस पहले वनडे मैच में अपने 6000 वनडे रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6 हजारी बनने के मामले में चौथे स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है। रूट और विव रिचर्ड्स ने ने 141 पारियों में ये कमाल किया है। इस मामले में शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हाशिम अमला का नाम मौजूद है जिन्होंने सबसे तेज 123 पारियों में 6 हजार वनडे रन पूरे किए थे। जबकि दूसरे स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली (136 पारियों में 6000 वनडे रन) का नाम दर्ज है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल