- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज सीरीज
- दोनों डे-नाइट टेस्ट में आमने-सामने हैं
- जो रूट ने अर्धशतकीय पारी खेली
इंग्लैेंड के कप्तान जो रूट अपने करियर के उस दौरे में हैं, जहां वह आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाते हैं या फिर तोड़ते हैं। रूट ने शनिवार को एक और कारनामा अंजाम दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल कलार्क, भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला। रूट एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर, क्लार्क, सचिन और गावस्कर क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर खिसक गए हैं।
इस साल 1600 से ज्यादा रन बना चुके हैं रूट
पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे रूट के बल्ले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में आग उगली। उन्होंंने मुश्किल वक्त में इंग्लैडं के लिए 116 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली। रूट की इसी पारी के दौरान क्लार्क, सचिन और गावस्कर के रिकॉर्ड स्वाहा हो गए। रूट ने 2021 में 14 मैचों की 26 पारियों में अब तक 1600 से ज्यादा टेस्ट रन बना लिए हैं।
बता दें कि क्लार्क ने साल 2012 में 11 टेस्ट की 18 पारियों में 1595 रन बनाए थे। सचिन ने साल 2010 में 14 मैचों की 23 पारियों में 1562 जबकि गावस्कर ने 1979 में 18 टेस्ट मुकाबलों की 27 पारियों में 1555 रन बनाए थे। पिछले 13 सालों में रूट एकमात्र टेस्ट प्लेयर हैं, जिम्होंने 1600 का आंकड़ा छुआ है। उनसे पहले 2008 में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ ने एक साल में 1600 से ज्यादा टेस्ट रन जुटाए थे। वह 1656 रन के साथ सूची में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं।
कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट लेकर रचा बड़ा इतिहास, 126 साल बाद दोहराया गया ये कारनामा
मोहम्मद यूसुफ फेहरिस्त में टॉप पर
गौरतलब है कि एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के नाम दर्ज है। उन्होंने 2006 में 11 मैचों की 19 पारियों में 1788 रन जोड़े थे। उनके बाद फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स हैं। रिचर्ड्स ने 1976 में 1710 रन बनाए थे।