केपटाउन: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर के खिलाफ केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल के लिए माफी मांगी है। इस गलती के लिए आईसीसी ने भी बटलर पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया था और उनके खाते में एक डीमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा था।
ये घटना उस वक्त हुई जब फिलेंडर बल्लेबाजी कर रहे थे और बटलर विकेटकीपिंग कर रहे थे। इस दौरान बटलर ने फिलेंडर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उनकी आवाज स्टंप्स माइक में कैद हो गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर ये घटना जमकर वायरल हुई।
ऐसे में तीसरे बटलर ने सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा, मैं अच्छी तरह इस बात को समझता हूं कि एक रोल मॉडल के रूप में हमें संयमित व्यवहार करना चाहिए। मैं अपनी गलती के लिए माफी मांगना चाहता हूं। मैं समझता हूं कि मुझे इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि उस वक्त मैदान में सरगर्मी थी और वो उसी आवेश में अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके।'
स्टंप माइक्रोफोन के मैच के दौरान ऑन रहने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, उनका मानना है कि इसके पक्ष में और विरोध में कई तरह के तर्क हैं। उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट के दौरान कई बार ऐसे मौके आते हैं जब खिलाड़ी एक दूसरे से बहुत सी बातें कहते हैं जिन्हें जानबूझ कर नहीं कहा जाता है और उनके कोई मायने भी नहीं होते। लेकिन घर पर मैच देख रहे दर्शक अकसर उसे गलत रूप में ले लेते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, हम ये समझते हैं कि इसस दर्शकों के मैच देखने के अनुभव में इजाफा होता है, वो स्टंप माइक के जरिए ये जान पाते हैं कि मैदान में खिलाड़ियों के बीच क्या बातचीत हो रही है। मैं खुद भी यह पसंद करता हूं कि मैदान में होने वाली बातें मैदान तक ही सीमित रहे वो दर्शकों तक न पहुंचे।'