लाइव टीवी

टीम इंडिया के हाथों करारी हार के बाद जानिए इंग्लिश कप्‍तान ने क्‍या कहा, इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की

Updated Mar 29, 2021 | 00:23 IST

Jos Buttler: इंग्‍लैंड को रविवार को टीम इंडिया के हाथों तीसरे व अंतिम वनडे में 7 रन की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। मैच के बाद इंग्लिश कप्‍तान जोस बटलर ने टीम इंडिया को सीरीज जीतने का श्रेय दिया।

Loading ...
जोस बटलर
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया के हाथों तीसरे वनडे में इंग्‍लैंड को 7 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी
  • टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की
  • जोस बटलर ने मैच के बाद ऑलराउंडर सैम करन की जमकर तारीफ की

पुणे: पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में रविवार को टीम इंडिया के हाथों तीसरे व अंतिम वनडे में 7 रन की शिकस्‍त झेलने के बाद इंग्‍लैंड के कार्यवाहक वनडे कप्‍तान जोस बटलर ने कहा कि ऑलराउंडर सैम करन ने शानदार पारी खेली, लेकिन मेजबान टीम केा सीरीज जीतने का श्रेय जाता है। करन ने नाबाद 95 रन की उम्‍दा पारी खेली, जिस पर पानी फिर गया क्‍योंकि भारत ने 7 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इंग्‍लैंड के एक समय 200 रन पर सात विकेट गिर चुके थे, लेकिन करन ने बेहतरीन पारी खेलकर मैच का रुख बदल दिया था।

हालांकि, टी नटराजन ने आखिरी ओवर में इंग्‍लैंड को 14 रन बनाने से रोक दिया और मेजबान टीम वनडे सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही। मैच के बाद बटलर ने कहा, 'एक शानदार मैच। दोनों ही टीमों ने कुछ गलतियां की, लेकिन अच्‍छी क्रिकेट भी खेली। हमने करन की अतुल्‍नीय पारी देखी, जिसने पूरी बाजी पलट दी थी, लेकिन भारत को जीत के लिए शुभकामनाएं। हमने एक टीम के रूप में काफी कुछ सीखा और देखा कि कई लड़कों ने आगे आकर जिम्‍मेदारी उठाई। सीमित ओवर क्रिकेट काफी प्रतिस्‍पर्धी है।'

बटलर ने आगे कहा, 'आने वाले विश्‍व कप में हमें इस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। यह युवा खिलाड़‍ियों के लिए अच्‍छा अनुभव है कि उन्‍हें शीर्ष स्‍तरीय भारत जैसी टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिला, जिससे उन्‍हें बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिलेगी। हमने अच्‍छी गेंदबाजी नहीं की और काफी आसानी से बाउंड्री लुटाई। रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने अच्‍छी साझेदारी की। हमने इस तरह की बड़ी साझेदारियां नहीं की, जिससे मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना पाते।'

सैम करन पर हमें गर्व है: बटलर

सैम करन की पारी के बारे में बात करते हुए बटलर ने कहा, 'हम कुछ सालों से शानदार क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं। सफेद गेंद क्रिकेट में प्रतिभाशाली खिलाड़‍ियों का पूल बन रहा है और प्रतिस्‍पर्धा बढ़ने से हम बेहतर प्रदर्शन कर पा रहे हैं। हमारी बल्‍लेबाजी में गहराई है, जो हमारी ताकत है। मगर सैम करन ने जिम्‍मेदारी उठाई और ज्‍यादा समय स्‍ट्राइक रखते हुए शानदार चरित्र दर्शाया, जैसे कि वो हैं। मुझे पता है कि वह निराश होंगे कि टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन हम सभी को उन पर और उनके प्रदर्शन पर गर्व है।'

बता दें कि भारतीय टीम ने तीसरे व अंतिम वनडे में पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 48.2 ओवर में 329 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 322 रन बनाए। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल