लाइव टीवी

कगिसो रबाडा ने की ऐसी हरकत, ICC भी नहीं सह पाया, लगाया बैन

Updated Jan 17, 2020 | 18:41 IST

Kagiso Rabada banned from fourth Test: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के कारण एक मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
आउट करने के बाद कगिसो रबाडा।

पोर्ट एलिजाबेथ: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक अंतिम क्रिकेट टेस्ट में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। रबाडा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की आचार संहिता का उल्लघंन करने के बाद एक टेस्ट के लिए प्रतिबंधित किया गया। उन्होंने पोर्ट एलिजाबेथ में चल रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का विकेट लेने के बाद जिस तरह जश्न मनाया वो आईसीसी संहिता का उल्लंघन था।

वह गेंदबाजी करने के बाद रूट के करीब जश्न मनाते हुए भागे और तब वह मुठ्ठी बंद कर जोर लगाते हुए चिल्ला रहे थे। उन्हें ‘ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने तथा ऐसे एक्शन और भावभंगिमा करने’ के नियम का दोषी पाया गया जो बल्लेबाज को आक्रामक होने के लिये उकसा सकती है। 24 साल के रबाडा को एक डिमैरिट अंक दिया गया लेकिन पिछले दो वर्षों में यह उनका चौथा डिमैरिट अंक हैं जिससे एक मैच का प्रतिबंध लगता है।

मैच रैफरी एंडी पाइक्रोफ्ट ने उन्हें इसका दोषी पाया। रबाडा ने इस सजा को स्वीकार कर लिया है। यह दक्षिण अफ्रीका के लिए करारा झटका है क्योंकि रबाडा दुनिया के चौथी रैंकिंग के गेंदबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड श्रृंखला में अभी 1-1 से सीरीज पर हैं। चौथा टेस्ट जोहानिसबर्ग में अगले शुक्रवार को शुरू होगा।
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल