लाइव टीवी

कगिसो रबाडा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ की दिग्गजों के स्पेशल क्लब में एंट्री 

Updated Aug 20, 2022 | 13:14 IST

Kagiso Rabada 250 Test Wickets: दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 250 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
कगिसो रबाडा
मुख्य बातें
  • बेन स्टोक्स बने कगिसो रबाडा का 250वां टेस्ट शिकार
  • इस मुकाम पर पहुंचने वाले सातवें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने रबाडा
  • दुनिया में सबसे बेहतरीन है रबाडा का स्ट्राइक रेट, उनके नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड

लंदन: दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड को पारी और 12 रन के अंतर से पटखनी देने में अहम भूमिका अदा की। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में रबाडा ने कहर बरपाते हुए 52 रन देकर 5 विकेट चटकाए और इंग्लैंड को 165 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका अदा की। दूसरी पारी में रबाडा ने 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और इंग्लैंड को 149 रन पर समेटकर अपनी टीम की जीत में योगदान दिया। 

250 टेस्ट विकेट लेने वाले सातवें दक्षिण अफ्रीकी
रबाडा ने जैसे ही दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट लिया वो टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे करने वाले सातवें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए। 27 वर्षीय रबाडा ने ये उपलब्धि करियर का 53वां टेस्ट खेलते हुए हासिल की। उनसे पहले डेल स्टेन(439), शॉन पोलक(421), मखाया एनटिनी(390), एलन डोनाल्ड(330), मोनी मोर्केल(309) और जैक कैलिस(291) इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं।

ऐसा है रबाडा का टेस्ट रिकॉर्ड
साल 2015 में भारत के खिलाफ मोहाली में टेस्ट डेब्यू करने वाले रबाडा ने 7 साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अबतक खेले 53 टेस्ट की 97 पारियों में 22.10 के औसत और 40.2 के स्ट्राइक रेट से 250 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस दौरान 12 बार पारी में 5 विकेट और 4 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। 250 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में उनका स्ट्राइक रेट दुनिया में सबसे अच्छा है।

तेजी के मामले में वकार यूनिस और डोनाल्ड को पछाड़ा
रबाडा सबसे तेज गति से 250 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में दुनिया में गेंदों की संख्या के आधार पर डेल स्टेन के बाद दूसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज डेल स्टेन ने 250 विकेट 9,927 गेंद में पूरे किए थे। वहीं दूसरे पायदान पर काबिज हुए रबाडा को इसके लिए 10,065 गेंद फेंकनी पड़ी। इस सूची में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस(10,170) और चौथे पर दक्षिण अफ्रीका के ही एलेन डोनाल्ड(11,559) काबिज हैं। 

सबसे कम टेस्ट में 250 विकेट लेने वाले पांचवें पेसर 
दुनिया में सबके कम टेस्ट में 250 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में रबाडा पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। सबसे कम टेस्ट में 250 टेस्ट विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेनिस लिली के नाम दर्ज है। लिली ने 48 टेस्ट मैच में ये मुकाम हासिल किया था। वहीं डेल स्टेन को इसके लिए 49, वकार यूनिस को 50 और रिचर्ड्स हेडली को 51 टेस्ट खेलने पड़े थे। वहीं रबाडा को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 53 टेस्ट खेलने पड़े। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल