लाइव टीवी

SAvENG: वनडे सीरीज के आगाज से पहले द. अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका 

Updated Dec 02, 2020 | 12:52 IST

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद वनडे सीरीज से पहले मेजबान द. अफ्रीका टीम को तगड़ा झटका लगा है।

Loading ...
कगिसो रबाडा
मुख्य बातें
  • 4 दिसंबर से शुरू हो रही है इंग्लैंड और द. अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज
  • वनडे सीरीज से हुआ दिग्गज खिलाड़ी बाहर
  • चोट से उबरने में लगेंगे तीन सप्ताह

केपटाउन: इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 0-3 के अंतर से हार का सामना करने वाली मेजबान द. अफ्रीका को वनडे सीरीज के आगाज से पहले तगड़ा झटका लगा है। द. अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा वनडे सीरीज से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। रबाडा को दाएं पैर में स्ट्रेन की समस्या है। इसी वजह से वह मंगलवार को खेले गए अंतिम टी-20 मैच में नहीं खेले।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान जारी कर बताया है कि 25 साल के इस खिलाड़ी को ठीक होने में तीन सप्ताह का समय लगेगा। सीएसए ने एक बयान में कहा, 'श्रीलंका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए ठीक होने और तैयारी के लिए खिलाड़ी को टीम और बायो बबल रिलीज कर दिया गया है।'

रबाडा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 17 मैचों मे 30 विकेट लिए थे। टीम को पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी।

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए बीते दो टी-20 मैचों में उन्होंने हालांकि ज्यादा प्रभावित नहीं किया। शुक्रवार(4 दिसंबर) से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल