लाइव टीवी

केमार रोच ने की जेसन होल्डर की तारीफ, बताया नए नियमों के साथ कैसा रहा गेंदबाजी का अनुभव 

Updated Jul 10, 2020 | 15:11 IST

how Kemar Roach coped with saliva ban: पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले कप्तान जेसन होल्डर की जमकर तारीफ की है और बताया है कि लार पर प्रतिबंध के वाले नियम के साथ कैसे बैठाया तालमेल।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
KEMAR ROACH

साउथैम्पटन: बारिश की बाधा के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच पर पूरी दुनिया के क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रशंसकों की नजरें टिकी हुई हैं। कोरोना वायरस की वजह की वजह से आईसीसी ने खेल को जारी रखने के लिए अस्थाई नियम लागू किए हैं। जिनमें सबसे अहम गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। 

इस नए प्रतिबंध के साथ सबसे पहले गेंदबाजी का मौका वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को मिला। कैरेबियाई गेंदबाजों पर इस प्रतिबंध का ज्यादा असर नहीं होता दिखा। केमार रोच, शैनन गैब्रियल, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ की चौकड़ी ने इंग्लिश बल्लेबाजों को लोहे के चने चबाने को मजबूर कर दिया। होल्डर ने जहां 6 और शैनर गैब्रियल ने 4 विकेट झटककर इंग्लैंड की पूरी टीम को 204 के स्कोर पर पहली पारी में ढेर कर दिया। 

भले ही केमार रोच भले ही कोई विकेट नहीं हासिल कर सके लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए। उन्होंने 19 ओवर में 41 रन दिए। उन्होंने इंग्लैंड की पारी खत्म होने के बाद नासिर हुसैन के साथ बात करते हुए नए नियमों के साथ गेंदबाजी के अनुभव साझा किए और कप्तान जेसन होल्डर की जमकर तारीफ की। होल्डर ने 42 रन खर्च करके 6 विकेट लिए। रोच ने होल्डर के बारें में कहा, उनके पास गेंद को विकेट के दोनों तरफ मूव कराने की क्षमता है। वो इस दौरान आसानी से रन भी नहीं खर्च करते हैं। वो हमारे लिए शानदार काम कर रहे हैं।'

विंडीज का ऐसा था गेंदबाजी का प्लान 
उन्होंने आगे कहा, सभी ने अच्छी गेंदबाजी की और इंग्लैंड को एक छोटे स्कोर पर रोकने में कामयाब रहे। हमारी योजना फुल लेंथ पर गेंदबाजी करने की थी जिससे कि गेंद विकेट पर हलचल करे। हालांकि पिच थोड़ी धीमी थी इसलिए हमने लगातार फुल लेंथ पर गेंद डाली और ऐसा करने का हमें फायदा मिला।' 

कई बार लार लगाते लगाते रह गए रोच
लार पर प्रतिबंध वाले नियम के साथ तालमेल बैठाने के बारे में उन्होंने कहा, मैं कई बार लार गेंद पर लगाते लगाते रह गया! लेकिन गेंद को चमकाने के लिए उसे कपड़े पर ज्यादा रगड़ना पड़ रहा था। इसी चमक की वजह से हमें लंच के बाद गेंद को मूव कराने में मदद मिली। लेकिन आगे इसमें महारथ हासिल करनी होगी।'

वहीं इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड ने बताया कि उनकी टीम के गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए पीठ के पसीने का इस्तेमाल कर रहे हैं। लार के प्रतिबंध का इंग्लिश गेंदबाजों ने अच्छा विकल्प ढूंढा है। इस पर दुनियाभर के गेंदबाज नजर रखे हुए हैं कि कौन किस तरह इस नियम से पार पाता है। दूसरों के अनुभव का भी सभी गेंदबाज लाभ उठाना चाहेंगे। 


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल