लाइव टीवी

IND vs WI: टीम इंडिया को करारी मात देने के बाद वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान ने क्‍या कहा

Updated Dec 09, 2019 | 11:26 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Kieron Pollard on West Indies Team: पोलार्ड ने जीत के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 170 रन के स्‍कोर पर रोका। शिवम दुबे ने भारत को शानदार स्‍कोर तक पहुंचाने की उम्‍मीद जगाई थी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
कीरोन पोलार्ड
मुख्य बातें
  • वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान कीरोन पोलार्ड ने अपनी टीम के युवाओं की तारीफ की
  • वेस्‍टइंडीज ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 8 विकेट से हराया
  • वेस्‍टइंडीज ने 9 गेंदें शेष रहते दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया

तिरुवनंतपुरम: वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान कीरोन पोलार्ड ने अपनी टीम के साथियों की जमकर तारीफ की। वेस्‍टइंडीज ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट से करारी मात दी। कैरेबियाई टीम ने भारत को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्‍ड स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में 170/7 के स्‍कोर पर रोक दिया। इसके बाद मेहमान टीम ने 9 गेंदें शेष रहते हुए दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

इसी के साथ वेस्‍टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पोलार्ड के नेतृत्‍व वाली कैरेबियाई टीम पहले टी20 में 208 रन के लक्ष्‍य की रक्षा नहीं कर सकी थी। पोलार्ड ने जीत के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 170 रन के स्‍कोर पर रोका। शिवम दुबे ने भारत को शानदार स्‍कोर तक पहुंचाने की उम्‍मीद जगाई थी। पोलार्ड ने कहा, 'भारत को मेरे महंगे ओवर के बाद इस स्‍कोर पर रोकना शानदार प्रयास है।'

पोलार्ड ने पारी का 9वां ओवर किया था जब शिवम दुबे ने उनकी जमकर धुनाई की थी। दुबे ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्‍के जमाए थे। वॉल्‍श जूनियर और केसरिक विलियम्‍स ने वेस्‍टइंडीज की वापसी कराई। 32 साल के पोलार्ड ने कहा, 'हमने जिस तरह बल्‍लेबाजी की, हमने विचार किया था कि खेल को किस तरह आगे लेकर जाना है। हमारी टीम के लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने सीपीएल में दमदार प्रदर्शन किया है और हम उनके लिए काफी उत्‍सुक हैं। मैं इन युवाओं के लिए काफी उत्‍साहित हूं।'

पोलार्ड ने साथ ही कहा कि उन्‍हें टीम का कप्‍तान बनने पर गर्व है। उन्‍होंने कहा, 'मैं अपने क्रिकेट का आनंद उठा रहा हूं। मैं सबसे ज्‍यादा यही कर सकता हूं कि युवाओं को अपना ज्ञान दूं। अगर हम एक यूनिट बनकर खेलेंगे तो अच्‍छे नतीजे निकलेंगे। मुझे कप्‍तान बनने पर गर्व है। भगवान ने मुझे क्रिकेट खेलने का टैलेंट दिया। जब भी मैं क्रीज पर आता हूं तो जीतने की कोशिश होती है। कप्‍तान बनने के बाद ज्‍यादा मजबूत हुआ है। कुछ क्षेत्र हैं, जहां टीम को सुधार की जरुरत है। हम इसे सुधारेंगे और मुंबई में होने वाले निर्णायक मैच में अपना ध्‍यान लगाएंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल