लाइव टीवी

'इतनी बड़ी हार', पहला वनडे गंवाते ही फट पड़े कप्तान कीरोन पोलार्ड, वेस्टइंडीज टीम को लेकर कही बड़ी बात

Updated Feb 06, 2022 | 21:21 IST

Kieron Pollard on India vs West Indies 1st ODI: वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जानिए, हार के बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड ने क्या कुछ कहा?

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
कीरोन पोलार्ड
मुख्य बातें
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज
  • भारत ने पहला मुकाबला अपने नाम किया
  • वेस्टइंडीज टीम 176 रन ही बना सकी

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज जीतने के बाद भारत दौर पर आई वेस्टइंडीज टीम को पहले वनडे में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। वेस्टइंडीज ने रविवार को खेले गए मैच में 43.5 ओवर में महज 176 रन बनाए। भारत ने इस आसान से लक्ष्य को 28 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा (60), सूर्यकुमार यादव (नाबाद 34), ईशन किशन (28), दीपक हुड्डा (नाबाद 26) ने कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। वेस्टइंडीज के जल्द मुकाबले हारने के चलते कप्तान कीरोन पोलार्ड अपनी ही टीम पर फट पड़े। उन्होंने मैच के बाद वेस्टइंडीज टीम को लेकर बड़ी बात कह डाली।

पोलार्ड ने कहा, '22 ओवर बाकी रहते मैच हारना, बहुत बड़ी शिकस्त है। यह वही पुराना रवैया है कि हम 50 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे। इस पर चिंतन करने की जरूरत है। हमें गहराई से सोचना होगा। तकनीक के मामले में बेहतर होना होगा, जिसमें मैं भी शामिल हूं। हालांकि, पिछले कुछ दिन मुश्किल रहे हैं और ऐसे मुझे अपनी टीम पर गर्व है।' 

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में हिटमैन ने तोड़े सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड 

पोलार्ड ने कहा, 'हमने चार विकेट चटकाए, जो दिखाता है कि अगर हम कुछ रन और बनाते तो कड़ी टक्कर दे सकते हैं। टॉस अहम फैक्टर है। ओस के कारण गेंद बहुत गीली हो जाती है।। जिस वक्त हम बैटिंग कर रहे थे, उस समय गेंद घूम रही थी और फिर वो सीधी बल्ले पर जा रही थी।  यह क्रिकेट का नेचर है। हम इसे बदल नहीं सकते।'

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने पूरा किया विकेटों का 'शतक', महान स्पिनर के रिकॉर्ड की बराबरी की

वेस्टइंडीज के कप्तान ने जेसन होल्डर (57) के सातवें नंबर पर उतरने के बाद अर्धशतक जमाने की तारीफ की। पोलार्ड ने कहा, 'आप बोल सकते हैं कि जेसन होल्डर (57) को ऊपरी क्रम में भेजना चाहिए। 12 महीने पहले लोग ऐसा नहीं कह रहे थे। वह किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। हां, वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि, वह हमारी टीम में उसी स्थान पर सही हैं, जो उनकी भूमिका है। उन्होंने मुश्किल वक्त में हमारे लिए अर्धशतक बनाया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल