लाइव टीवी

T20 World Cup: जानिए, टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीम को मिली कितनी प्राइज मनी 

Updated Nov 14, 2021 | 23:50 IST

T20 World Cup 2021 Prize Money: जानिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता न्यूजीलैंड की टीम को मिली कितनी प्राइज मनी। 

Loading ...
केन विलियमसन और आरोन फिंच
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता टी20 विश्व कप खिताब, मिली बड़ी इनामी राशि
  • न्यूजीलैंड के हाथ में एक बार फिर लगी मायूसी, बतौर उपविजेता मिले करोड़ों
  • आईसीसी ने टूर्नामेंट में बांटे भाग लेने वाले देशों को तकरीबन 42 करोड़

दुबई: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दुबई में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया। केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम के हाथ एक बार फिर मायूसी लगी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 20 ओवर में केन विलियमसन की 48 गेंद में 85 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत 4 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए मिले 173 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रलिया ने डेविड वॉर्नर(53) और मिचेल मार्श(77*) की धमाकेदार पारियों की बदौलत हासिल कर लिया। 

खिताब जीतने वाली टीम को मिले 12 करोड़ 
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का टी20 वर्ल्ड कप में 14 साल से चला आ रहा खिताबी सूखा समाप्त हो गया। 11 साल बाद फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोई भूल नहीं की और खिताब अपने नाम कर लिया। खिताबी जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्राइज मनी के रूप में 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 12 करोड़ रुपये) दिए गए। वहीं, उपविजेता न्यूजीलैंड के खाते में 8 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 6 करोड़ रुपये) बतौर इनामी राशि आए। वहीं सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली दो अन्य टीमों इंग्लैंड और पाकिस्तान को 4-4 लाख अमेरिकी डॉलर ( लगभग 3 करोड़ रुपये) की राशि मिली है। 

आईसीसी ने बांटे 42 करोड़, भारत के खाते में आए इतने लाख
आईसीसी ने टी20 विश्व कप में इस बार कुल 5.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) बतौर इनाम बांटने का फैसला किया था। टी20 विश्व कप 2021 में 16 टीमें हिस्सा लिया था। आठ टीमों ने टूर्नामेंट के सुपर-12 दौर के लिए सीधे क्वालीफाई किया था जबकि 8 अन्य टीमें क्वालीफायर मुकाबलों में आमने-सामने थीं। ऐसे मेंआईसीसी ने सुपर 12 स्टेज के बाद हर जीत पर टीमों को बोनस देने का फैसला किया था।  सुपर 12 दौर के बाद बाहर होने वाली प्रत्येक टीमों के खाते में 70 हजार डॉलर आए हैं। यानी भारतीय टीम के खाते में 70 हजार डॉलर यानी तकरीबन 51 लाख रुपये की राशि आई है।  

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल