लाइव टीवी

KKR, IPL 2022: क्या इस बार चैंपियन बन सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स, जानिए क्या है उनकी ताकत और कमजोरी

Updated Feb 16, 2022 | 06:10 IST

IPL 2022, KKR Current Squad weakness and strength: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस बार काफी बदली-बदली लग रही है। आइए जानते हैं कि आईपीएल नीलामी के बाद तैयार हुई उनकी टीम कितनी मजबूत और कितनी कमजोर है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
कोलकाता नाइट राइडर्स
मुख्य बातें
  • कोलकाता नाइट राइडर्स - आईपीएल 2022
  • आईपीएल मेगा नीलामी के बाद कैसी दिख रही है केकेआर की नई टीम
  • क्या है कोलकाता नाइट राइडर्स की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी

दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पिछले साल फाइनल में तो पहुंची लेकिन अपना तीसरा खिताब जीतने से चूक गई। लेकिन इससे भी हैरानी इस बात पर हुई कि जिस कप्तान (इयोन मोर्गन) की अगुवाई में पिछले साल उनकी टीम फाइनल में पहुंची, उसको इस बार खरीदा भी नहीं गया। वैसे वनडे विश्व कप जीतने वाले इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन को किसी ने भी नहीं खरीदा लेकिन क्या कोलकाता का ये कदम सही था? इसके अलावा, आइए जानते हैं कि क्या कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार एक मजबूत टीम खड़ी की हैं, और उनकी क्या ताकत व कमजोरी हो सकती हैं।

केकेआर ने वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को रिटेन करने के बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में प्रवेश किया था। नीलामी के पहले दिन, उन्होंने पैट कमिंस, नितीश राणा और शिवम मावी जैसे खिलाड़ियों को टीम में वापस पाया और संभावित कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़) को खरीदा। दूसरे दिन, उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव के अलावा एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, मोहम्मद नबी, टिम साउदी, चमिका करुणारत्ने जैसे विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा।

केकेआर टीम की ताकत

पिछले साल के सीजन में उनके सात मुख्य सदस्य, जिनमें रिटेंशन भी शामिल है, अब उनके साथ वापस आ गए हैं। श्रेयस अय्यर के आने से टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा। श्रेयस अय्यर कप्तान के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के लिए फायदेमंद साबित हुए थे और इस बार केकेआर भी इसी फॉर्मूले के साथ बढ़ना चाहेगी। वहीं टीम की सबसे बड़ी ताकत लय में दिख रहे वेंकटेश अय्यर और वेस्टइंडीज के दो बड़े धुरंधर आंद्रे रसेल और सुनील नरायण होंगे। वहीं एक खिलाड़ी उनके लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है, वो हैं ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस जो शानदार लय में हैं।

आईपीएल 2022 की नीलामी में कोलकाता के किस नाइट राइडर को सबसे बड़ी रकम में खरीदा गया, यहां जानिए

केकेआर टीम की कमजोरी

इस बात पर संदेह है कि क्या शुभमन गिल के बिना अजिंक्य रहाणे एक सलामी बल्लेबाज के रूप में आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं। टीम में जो चीज उनको नुकसान पहुंचा सकती है, वो है एक शानदार भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव की अनुपस्थिति जिनको इस बार किसी ने नहीं खरीदा और एक भारतीय बल्लेबाजी विकल्प उन्हें बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।

KOLKATA KNIGHT RIDERS SQUAD 2022 (आईपीएल 2022 के लिए केकेआर की टीम)

अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, सैम बिलिंग्स, अनुकुल रॉय, अशोक शर्मा, टिम साउदी, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, बी इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने, रसिख सलाम, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अमन खान और रमेश कुमार।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल