- क्रुणाल पांड्या ने पहले ही वनडे में खेल डाली धुआंधार पारी
- पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ गरजा हार्दिक के भाई का बल्ला
- टी20 डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया
भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में पहले वनडे के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उसने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बना डाले। भारत के तरफ से शिखर धवन (98), विराट कोहली (56), केएल राहुल (62) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। लेकिन सबसे खास पारी रही क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की, जिन्होंने अपने करियर के पहले वनडे मैच में धुआंधार पारी खेलते हुए रिकॉर्ड भी बना डाला।
क्रुणाल पांड्या इस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और केएल राहुल के साथ मिलकर उन्होंने शानदार रफ्तार से स्कोर आगे बढ़ाया। पांड्या ने 31 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली जिसमें दो छक्के और 7 चौके शामिल थे। सबसे दिलचस्प बात रही उनका अर्धशतक, जो उन्होंने महज 26 गेंदों में पूरा कर लिया। डेब्यू मैच में खेलते हुए ये एक रिकॉर्ड है।
हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने इस अर्धशतक के साथ तीन खास आंकड़े अपने नाम किए। वो अब वनडे डेब्यू में सबसे तेज पचासा जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में वो संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। यही नहीं, 2012 के बाद से अब तक ये किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज वनडे अर्धशतक है।
गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे 29 वर्षीय क्रुणाल पांड्या ने इससे पहले 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वो अब तक 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलते हुए 121 रन बना चुके हैं और 14 विकेट ले चुके हैं।