लाइव टीवी

'अनिल कुंबले ने मेरी कई रातों की नींद उड़ाई', दिग्‍गज बल्‍लेबाज ने किया खुलासा

Updated May 21, 2021 | 13:34 IST

Anil Kumble: भारत के दिग्‍गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। उनके बारे में आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कई दिग्‍गज खिलाड़‍ियों ने बयान दिए।

Loading ...
अनिल कुंबले
मुख्य बातें
  • अनिल कुंबले को हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था
  • कुमार संगकारा ने अनिल कुंबले की जमकर तारीफ की
  • कुंबले ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर में 956 विकेट लिए

नई दिल्‍ली: भारत के दिग्‍गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले विश्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनर्स में से एक माने जाते हैं। कुंबले टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के बाद तीसरे नंबर पर हैं। 19 मई को आईसीसी ने अनिल कुंबले को एक शानदार वीडियो के जरिये सम्‍मानित किया।

50 साल के अनिल कुंबले को हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। आईसीसी ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उनके पुराने साथियों ने लेग स्पिनर के शानदार करियर और खेल में उनके प्रभाव के बारे में बातचीत की है। इस वीडियो की शुरूआत में कुमार संगकारा ने सबसे पहले कुंबले की तारीफ की। श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान ने कुंबले को ऐसा गेंदबाज बताया, जिसके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं था। बल्‍लेबाज ने साथ ही बताया कि लेग स्पिनर ने अपने खेलने वाले दिनों में उनकी कई रातों की नींद छीनी है।

आईसीसी द्वारा शेयर वीडियो में संगकारा ने कहा, 'कुंबले ने एक बल्‍लेबाज के रूप में मुझे कई नींद छीनने वाली रातें दी हैं। वह आपके पुराने जमाने वाले लेग स्पिनर नहीं थे। यह लंबे कद का गेंदबाज क्रीज के पास आकर ऊंचे एक्‍शन से गेंदबाजी करता था। तेज गेंद, सीधी गेंद और सटीक। उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं है। काफी उछाल... उनकी गेंद पर गति शानदार है और अगर लेंथ पर कई रफ है, तो बल्‍लेबाज के पास रन बनाने का बहुत कम मौका होता है। वह शानदार व्‍यक्‍ति हैं। बहुत जोशीले क्रिकेटर हैं, लेकिन भारत और विश्‍व क्रिकेट के शानदार चैंपियन हैं।'

लगातार बल्‍लेबाज से सवाल करते थे कुंबले

कुमार संगकारा ने पूर्व टीम साथी महेला जयवर्धने ने भी अनिल कुंबले की तारीफ की और कहा, 'उन्‍हें पता है कि उनकी ताकत क्‍या है। वह उस लेंथ से दूर नहीं जाते और लगातार बल्‍लेबाज से सवाल पूछते हैं। अगर आप बल्‍लेबाज के रूप में अनिल कुंबले का सामना करते हैं तो आपको पता है कि उनकी योजना आपके खिलाफ तैयार होगी।'

इस बीच पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कुंबले को अन्‍य लेग स्पिनरों से अलग बताया। वसीम अकरम ने कहा, 'मुझे याद है कि भारत में दिल्‍ली में उन्‍होंने हमारे खिलाफ 10 विकेट लिए थे। मैं आखिरी विकेट था, मुझे याद आता है कि ये बिलकुल कल की बात है। बहुत मुश्किल गेंदबाज, किसी अन्‍य लेग स्पिनर से अलग हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल