लाइव टीवी

Birthday Special: धोनी की तारीफ में दिए गए 7 बयान, जिन्हें कभी भी भुला पाना होगा मुश्किल

Updated Jul 07, 2021 | 05:40 IST

MS Dhoni's 40th birthday, Top praises of Dhoni by legends: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर तमाम दिग्गजों ने तारीफें की हैं लेकिन इन 7 बयानों को नहीं भुला पाएंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
Sachin Tendulkar with MS Dhoni
मुख्य बातें
  • महेंद्र सिंह धोनी आज 40 वर्ष के हो गए हैं, देश में कैप्टन कूल के खास दिन का जश्न
  • क्रिकेट जगत की तकरीबन सभी नई व पुरानी हस्तियों ने की है धोनी की तारीफ
  • कुछ दिग्गजों की तारीफें सबसे अलग रहीं, इन शब्दों को भुला पाना है मुश्किल

आज अपना 40वां दिन मना रहे टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट इतिहास के उन कप्तानों में से हैं जिनके बारे में जितना कहा जाए, वो कम है। लेकिन तमाम ऐसे दिग्गज हैं जिन्होंने उनके बारे में काफी कुछ कहा है। अपने शब्दों के जरिए इन दिग्गजों ने धोनी की तारीफों के ऐसे पुल बांधे कि उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। महान सचिन तेंदुलकर से लेकर धोनी के आदर्श रहे एडम गिलक्रिस्ट तक, कई ऐसे दिग्गज रहे जिनके बयान यादगार बन गए।

वैसे तो कई दिग्गजों ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफों में काफी कुछ कहा है, लेकिन हम माही के 40वें जन्मदिन पर आज आपको 7 ऐसे बयानों के बारे में बताएंगे जो इन बयानों में सबसे खास रहे।

"मेरे लिए सबसे अच्छी तारीफ वो होती है जब कोई कहता है कि वो मुझे खेलते देखने के लिए पैसे देंगे, और मैं ये कह सकता हूं कि मैं एमएस धोनी को बल्लेबाजी करते देखने के लिए पैसे चुकाऊंगा। एमएस अगला गिलक्रिस्ट नहीं है। वो पहला एमएस धोनी है।" - एडम गिलक्रिस्ट

"जितने कप्तानों की अगुवाई में मैं खेला हूं, उनमें धोनी सर्वश्रेष्ठ है।" - सचिन तेंदुलकर

"अगर धोनी मेरे साथ है, तो मैं युद्ध भी लड़ने जा सकता हूं।" - गैरी कर्स्टन

"जब मेरी मृत्यु होगी, तब जो आखिरी चीज मैं देखना चाहूंगा वो धोनी का 2011 विश्व कप फाइनल में लगाया अंतिम छक्का है।" - सुनील गावस्कर

"अगर अंतिम ओवर में 15 रन चाहिए, तो दबाव गेंदबाज पर होता है, एम एस धोनी पर नहीं।" - इयान बिशप

"मुझे नहीं लगता कि एमएस की नेतृत्व क्षमता पर कोई सवाल उठा सकता है। मुझे नहीं पता लोग क्यों कहते उसने अपने पीछे विरासत नहीं छोड़ी। वो भारतीय इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान है। ये अपने आप में विरासत है।" - विराट कोहली

"धोनी मेरा हीरो है। हम बहुत बात करते हैं सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बारे में, लेकिन इस लड़के में उतनी ही प्रतिभा है जितनी कि इस खेल में किसी और के पास।" - कपिल देव

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल