लाइव टीवी

IND vs BAN: शाकिब पर प्रतिबंध के बाद बांग्लादेशी टीम में बदलाव, महमुदुल्लाह और मोमिनुल बने कप्तान

Updated Oct 29, 2019 | 23:08 IST

Bangladesh tour of India: दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध लगने के बाद भारत दौरे पर आने वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम में बदलाव किया गया है। टेस्ट व टी20 टीम को नए कप्तान मिले हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
Mahmudullah

ढाका: बांग्लादेश के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन पर मंगलवार को आईसीसी ने दो साल का प्रतिबंध लगाया तो भारत दौरे के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को अपनी टीम में कुछ बदलाव करने पड़े हैं। नियमित कप्तान और दुनिया के नंबर.1 वनडे ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर आए फैसले के बाद अब महमूदुल्लाह रियाद और मोमिनुल हक को भारत दौरे के लिये बांग्लादेश की टी20 और टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है।

बांग्लादेशी क्रिकेट टीम बुधवार को भारत दौरे के लिए पहुंचेगी और उन्हें 2 नवंबर को दिल्ली में टीम इंडिया के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलने उतरना है। बांग्लादेशी टीम भारत में तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी, जिसमें से कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच अब डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। मंगलवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली द्वारा खुद इस बात का खुलासा किया गया। दादा ने कप्तान विराट कोहली और बांग्लादेश क्रिकेट टीम को इसके लिए राजी कर लिया है।

बांग्लादेशी टी20 टीम

महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मुसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफात सन्नी, अल अमीन हुसैन, मुस्ताफिजूर रहमान, शफीउल इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, तैजुल इस्लाम और अबु हैदर।

बांग्लादेशी टेस्ट टीम

मोमिनुल हक (कप्तान), शादमैन इस्लाम, इमरूल कायेस, सैफ हसन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मुसद्दक हुसैन, मेहिदी हसन, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजूर रहमान, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन और अबु जायेद।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल