लाइव टीवी

विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन की इस चीज को फॉलो करना चाहते हैं मार्नस लाबुशेन

Updated Jan 10, 2020 | 15:13 IST

Marnus Labuschagne wants to become a multi-format master: ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने बताया है कि वह विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन की इस चीज का अनुकरण करना चाहते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
मार्नस लाबुशेन

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के यवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। उनका बल्ला पिछले कई मैचों से जमकर चल रहा है। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला दोहरा जमाया। उन्होंने कीवी टीम के विरुद्ध तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 549 रन बनाए। लाबुशेन के लिए ऑस्ट्रेलियाई घरेलू सत्र बेहतरीन रहा जिसमें उन्होंने पांच मैचों में चार शतक जमाए। लाबुशेन घरेलू पिचो पर कहर बरपाने के बाद अब भारत दौर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपना बल्ले का जौहर दिखाना चाहेंगे। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रलिया के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 14 जनवरी, दूसरा मैच 17 जनवरी जबकि तीसरे और अंतिम मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा।

साल 2018 के अक्टूबर में टेस्ट करियर का आगाज करने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लाबुशेन को अब तक वनडे डेब्यू का मौका नहीं मिला है। हालांकि, लाबुशेन के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि वह भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू कर सकते हैं। दाएं का 25 वर्षीय यह बल्लेबाज दुनिया के तीन दिग्गज बल्लेबाज- विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन की तरह अपना जलवा दिखाना चाहता है। लाबुशेन की ख्वाहिश है कि वह क्रिकेट के हर फॉर्मेट में इन तीनों की तरह मास्टर साबित हों। 

उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, 'आप उन खिलाड़ियों को देखिये जिनसे मैं प्रेरणा लेता हूं - स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट। ये सभी लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं, पिछले पांच छह वर्षों से वे लगातार ऐसा कर रहे हैं और ऐसा सिर्फ एक फॉर्मट में नहीं है बल्कि दो या काफी फॉर्मट में है।' उन्होंने कहा, 'इसलिए मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से सीखने और बढ़ने के लिए बहुत कुछ है। मुझे इस समर में कुछ सफलता मिली है लेकिन मेरे लिए असली चुनौती निरंतर प्रदर्शन करने में सक्षम रहने की है।'

उन्होंने आगे कहा, 'अगर मैं ऐसा करना जारी रख सकता हूं तो यह स्पष्ट रूप से मेरे लिए चुनौती होगी। इस वनडे सीरीज में अवसर मिलना मेरे लिए मेरे खेल का एक अलग हिस्सा दिखाने का बेहतरीन मौका है जिसे इस समर में में नहीं देखा गया। यह एक बहुत ही रोमांचक चुनौती है।' लाबुशेन इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ के बाद तीसरे स्थान पर हैं।  

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लाबुशेन ने कहा था कि क्रिकेट की दुनिया में भारत का दौरा करना सबसे मुश्किल है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर लाबुशेन के हवाले से कहा गया था, 'जब आप भारत से खेलते हो तो यह कड़ी सीरीज होती है क्योंकि वो काफी मजबूत विरोधी हैं। उनके पास बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज हैं इसलिए यह चुनौती होगी।' उन्होंने कहा था, 'लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में आप हमेशा खुद को सबसे मुश्किल हालात में सर्वश्रेष्ठ विरोधी के खिलाफ परखना चाहेंगे और भारत के खिलाफ भारत में खेलने से कड़ा कुछ नहीं है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल