साल 2018 में बॉल टेंपरिंग कांड के बाद स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था। इतना ही नहीं उनपर एक साल का प्रतिबंध भी लगा था। स्मिथ पिछले साल टीम में वापसी करने में सफल रहे, लेकिन उन्हें कप्तान की जिम्मेदारी नहीं दी गई। अक्सर स्मिथ को दोबारा टीम की कमान सौंपे जाने को लेकर चर्चा होती रहती है। अब एक बार फिर यह चर्चा तब शुरू हुई है जब ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड ने स्मिथ लेकर चौंकाने वाली बात कही। वह स्मिथ को फिर से कप्तान बनाए जाने के पक्ष में हैं। वेड का कहना है कि स्मिथ फिर से कप्तान बनाए जाने पर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
'हमारे पास अपार अनुभव रखने वाले खिलाड़ी'
मैथ्यू वेड को भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम की बागडोर सौंपी गई थी। दरअसल, पहले टी20 में नियमित कप्तान आरोन फिंच चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह दूसरा टी20 नहीं खेल पाए। वेड ने कहा, 'हमारे पास कई अच्छे अगुआ हैं। मुझे कप्तानी दी गई लेकिन टीम में स्मिथ , मेाइजेस हेनरिक्स भी हैं जो बीबीएल टीम के कप्तान हैं। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपार अनुभव रखते हैं। हम आपस में बातचीत करके साथ काम करते हैं।' उन्होंने कहा, 'मैदान पर मैं अकेला नहीं होता। फिंच हमारा कप्तान है और हम मिलकर काम करते हैं। स्मिथ भी सलाह देते हैं जो लंबे समय तक शानदार कप्तान रहे। फिर कप्तानी देने पर भी वह अच्छा काम करेंगे।'
'हम भारत जैसी बेहतर टीम से हारे'
गौरतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 में 11 रन से हराया था जबकि दूसरे मैच में 6 विकेट से शिकस्त दी। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जएगा। सीरीज गंवाने पर मैथ्यू वेड ने कहा, 'जब आप दो टी20 हार जाते हैं तो प्रदर्शन की समीक्षा लाजमी है। भारतीय टीम शानदार है और उसके खिलाड़ी अभी आईपीएल खेलकर आए हैं। इस प्रारूप में उनका अभ्यास अच्छा है और हम एक बेहतर टीम से हारे।'