नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। कर्नाटक के 28 वर्षीय मयंक चोटिल शिखर धवन की जगह लेंगे। एक साल पहले टेस्ट करियर का आगाज करने वाले मयंक को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापट्टनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में वनडे मैच खेलेगी।
बता दें कि चोट से जूझ रहे धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम में शामिल नहीं किया गया था। उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में मौका दिया गया। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही थी कि वनडे सीरीज से पहले धवन फिट हो जाएंगे लेकिन उनकी चोट अनुमान से ज्यादा गंभीर है। धवन को पिछले महीने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी जिससे वह अब तक नहीं उबर पाए हैं।
बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम का मानना है कि धवन के टांके कट गए हैं और उनका घाव भी भर रहा है लेकिन पूर्ण मैच फिटनेस हासिल करने से पहले उन्हें कुछ और समय की जरूरत है।' इसमें कहा गया, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में चोटिल शिखर धवन के विकल्प के तौर पर मयंक अग्रवाल को शामिल किया है।'
इससे पहले अग्रवाल को इंग्लैंड में वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल विजय शंकर के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। अग्रवाल टेस्ट क्रिकेट में शानदार फार्म में हैं। उन्होंने अब तक महज 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसकी 13 पारियों में उन्होंने 67.08 की औसत के साथ 872 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक, 2 दोहरे शतक और तीन अर्धशतक जमाए हैं।
वनडे सीरीज लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।