नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया है। शाकिब पर एक साल का पूर्ण प्रतिबंध और 12 महीने की अवधि का निलंबित प्रतिबंध लगाया गया है। इस बांग्लादेशी आलराउंडर के खिलाफ यह कार्रवाई भ्रष्ट पेशकश की जानकारी नहीं देने के कारण हुई है। शाकिब पर लगे दो साल के बैन से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को ऐतराज है। उनकी मांग है कि शाकिब पर और कड़ा प्रतिबंध लगना चाहिए था।
वॉन ने ट्वीट किया, 'शाकिब अल हसन से कोई सहानुभूति नहीं। बिलकुल भी नहीं। इस समय में जब खिलाड़ियों को हर समय बताया जाता है कि वे क्या कर सकते हैं क्या नहीं और क्या चीज उन्हें तुरंत रिपोर्ट करनी चाहिए। दो साल का समय क्या काफी नहीं है...क्या इसे और लंबा होना चाहिए था।'
उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार को मैं कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह मायने नहीं रखता कि आप किस टीम के लिये खेलते हो। इन दिनों खिलाड़ी बखूबी जानते हैं कि वे क्या कर सकते हैं और क्या नहीं। और वे यह भी जानते हैं कि अगर उन्हें नतीजों के बारे में नहीं पता तो भी उन्हें किसी भी चीज को रिपोर्ट करना होगा।'
गौरतलब है कि दुनिया के नंबर एक आलराउंडर शाकिब ने बैन लगने के बाद अपनी सजा स्वीकार कबूल कर ली। उन्होंने कहा, ‘जिस खेल से मुझे प्यार है, उससे निलंबत किये जाने से मैं काफी दुखी हूं लेकिन मैं अपनी सजा स्वीकार करता हूं। आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में खिलाड़ियों पर काफी निर्भर है। मैंने सटोरिये की पेशकश की जानकारी नहीं देकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।’