लाइव टीवी

टीम इंडिया की कड़ी आलोचना करने वाले 'बड़बोले' माइक वॉन का यू-टर्न, अब इंग्‍लैंड को दे डाली चेतावनी

Updated Jun 26, 2021 | 20:30 IST

Michael Vaughan: इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान भारतीय टीम की कड़ी आलोचना की थी। अब आगामी टेस्‍ट सीरीज के लिए उन्‍होंने भारतीय टीम का समर्थन किया है।

Loading ...
माइकल वॉन
मुख्य बातें
  • माइकल वॉन ने इंग्‍लैंड को आगामी टेस्‍ट सीरीज के लिए दी कड़ी चेतावनी
  • वॉन ने कहा कि इस बल्‍लेबाजी क्रम के साथ इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज में भारत को नहीं हरा पाएगा
  • विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए वॉन ने भारतीय टीम की आलोचना की थी

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि इंग्लैंड के ऐसे कमजोर बल्लेबाजी क्रम के साथ भारत को अगस्त-सितंबर में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हराना कठिन होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज हुई थी, जहां कीवी टीम ने इंग्लिश टीम को 1-0 से हराया था।

वॉन ने फोक्स क्रिकेट से कहा, 'इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम कमजोर है। जोस बटलर, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स वापस आएं तो टीम में सुधार हो सकता है। लेकिन इस बल्लेबाजी क्रम को बदले बिना और यह समझे बिना कि अच्छे गेंदबाजों के सामने बड़ा स्कोर कैसे खड़ा करना है, मुझे नहीं लगता कि यह टिक सकेंगे। इस बल्लेबाजी क्रम के साथ भारत को हराना कठिन होगा। मैं इसे तब तक नहीं समझ सकता जब तक इंग्लैंड एक या दो परिवर्तन ना करे।'

वॉन ने साथ ही कहा कि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज में हराना भी मुश्किल होगा। वॉन ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज को देखते हुए कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि डेविड मलान नंबर-3 पर खेलें। हालांकि वह इतने प्रसिद्ध नहीं है, लेकिन अगर वह स्कोर करने लगे तो बड़ा फायदा पहुंचा सकते हैं। उनके पास अनुभव भी है और वह पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में खेले थे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल