Mohammad Nabi Afghanistan New Captain for T20 World Cup: स्टार स्पिनर राशिद खान ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम के ऐलान के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। राशिद ने दावा किया कि चयन समिति और एसीबी दोनों में से किसी ने भी उनकी सहमति टीम की घोषणा किए जाने से पहले नहीं ली। ऐसे में उन्होंने पद छोड़ने के निर्णय ले लिया।
ऐसे में टीम के सीनियर खिलाड़ी और दुनियाभर की टी20 लीग में धमाल मचा चुके मोहम्मद नबी की ओर मुड़ गईं थी। शुरुआत से ही माना जा रहा था कि राशिद के इस्तीफा देने के बाद टीम की कमान उनके हाथों में आ सकती है और ऐसा ही हुआ। नबी ने एसीबी के इस निर्णय की पुष्टि खुद ट्वीट करके की और बताया कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। हालांकि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अबतक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
36 वर्षीय नबी ने ट्वीट करके बताया है कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी दी गई है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'ऐसी नाज़ुक स्थिति में, मैंटी20 फॉर्मेट में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान चुने जाने पर ACB के फैसले की सराहना करता हूं। आगामी टी20 विश्व कप में हम एकजुट होकर अपने प्रदर्शन से देश की शानदार तस्वीर पेश करेंगे।'
टी 20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम:
मोहम्मद नबी(कप्तान), राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन उल हक, शरफुद्दीन अशरफ हसन , दौलत जादरान, शापूर जादरान, कैस अहमद
रिजर्व खिलाड़ी: अफसर जजई, फरीद अहमद मलिक