लाइव टीवी

जसप्रीत बुमराह की काबिलियत पर सवाल उठाने वालों को मोहम्मद शमी ने दिया करारा जवाब

Updated Feb 15, 2020 | 18:05 IST

Mohammed Shami on Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि लोग महज दो-चार मैचों की वजह से जसप्रीत बुमराह की काबिलियत पर कैसे सवाल उठा सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

हैमिल्टन: टीम इंडिया के धारदार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से उबरने के बाद करिश्माई प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेले। बुमराह फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में छह विकेट कुल 6 विकेट चटकाए। हालांकि, पांचवें और आखिरी टी20 में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था। उन्होंने मुकाबले में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे जिसके बाद उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था।

फैंस को उम्मीद थी कि बुमराह अपना यह कमाल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी जारी रखेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। वह तीन वनडे मैचों में कोई विकेट हासिल नहीं कर सके जिससे उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में अब बुमराह की काबिलियत पर सवालों उठाने वालों को जवाब देने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगे आए हैं। शमी का कहना है कि महज दो-चार मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद लोग जसप्रीत बुमराह के कई एकदिवसीय मैचों में जीत दिलाने वाले प्रदर्शन को कैसे भूल सकते हैं। 

न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद शमी ने कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि अगर हम एक विषय पर कुछ समय बाद चर्चा करें, पर महज दो-चार मैचों के बाद ऐसा करना। उसने महज दो मैचों में अच्छा नहीं किया तो आप उसकी मैच जीतने की काबिलियत की अनदेखी नहीं कर सकते।' उन्होंने कहा, 'बुमराह ने भारत के लिये कितना कुछ हासिल किया है, आप इसे कैसे भूल सकते हो या फिर आप इसकी अनदेखी कैसे कर सकते हो? इसलिये अगर आप सकारात्मक रूप से सोचोगे तो यह खिलाड़ी के लिये अच्छा है और उसके आत्मविश्वास के लिए भी।'

शमी ने आलोचकों पर सवाल करते हुए कहा, 'खिलाड़ी के तौर पर, यह बहुत अलग होता है। बाहर से किसी की आलोचना करना बहुत आसान है क्योंकि कुछ का काम टिप्पणी करना और पैसा कमाना है। हर खिलाड़ी चोटिल हो सकता है और किसी भी व्यक्ति को नकारात्मक चीजों की बातें करने के बजाय सकारात्मक चीजों को देखने की कोशिश करनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'जब आप कुछ मैचों में अच्छा नहीं करते तो लोग बहुत अलग तरीके से सोचना शुरू कर देते हैं और उनका आपके बारे में रवैया बदल जाता है। इसलिये हमें ज्यादा सोचना नहीं चाहिए।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल