लाइव टीवी

'All Stars' मैच का कार्यक्रम बदला, इस वजह से अब आईपीएल के बाद खेला जाएगा मैच

Updated Feb 20, 2020 | 23:07 IST

IPL All stars match programme updated: आईपीएल से पहले आयोजित होने वाले ऑल स्टार्स मैच का कार्यक्रम बदल दिया गया है। अब ये मैच आईपीएल 2020 खत्म होने के बाद आयोजित होगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
IPL all stars match postponed

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें चरण के बाद एक ‘ऑल स्टार’ मैच का आयोजन किया जायेगा। पहले इस मैच का आयोजन आईपीएल से पहले किया जाना था।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार इस मैच का आयोजन आईपीएल से तीन दिन पहले होना था।

आईपीएल 29 मार्च से शुरू होगा और 24 मई को समाप्त होगा। लेकिन परिचालन संबंधित कारणों से अब यह टूर्नामेंट के अंत में आयोजित किया जायेगा। दो टीमों का फैसला आईपीएल में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा। हालांकि अभी तक मैच की तारीख और स्थल पर फैसला नहीं हुआ है।

आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने वेबसाइट से कहा, ‘यह मैच टूर्नामेंट के बाद खेला जायेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखेंगे और इसी आधार पर दोनों टीमों को चुना जायेगा।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल