लाइव टीवी

क्‍या आप जानते हैं कि एमएस धोनी किस फुटबॉल क्‍लब के फैन हैं? इंग्लिश खिलाड़ी ने किया खुलासा

Updated Aug 01, 2020 | 10:54 IST

Sam Billings on MS Dhoni: सैम बिलिंग्‍स ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के साथ बिताए समय को याद करते हुए बताया कि वह कप्‍तान एमएस धोनी के होटल के कमरे में जाकर एकसाथ दिग्‍गज फुटबॉल क्‍लब के मुकाबले देखा करते थे।

Loading ...
एमएस धोनी
मुख्य बातें
  • बिलिंग्‍स ने कहा कि एमएस धोनी का अनुभव आईपीएल 2020 की तैयारी में मदद करेगा
  • बिलिंग्‍स ने बताया कि एमएस धोनी फुटबॉल में मैनचेस्‍टर यूनाइटेड के बड़े फैन हैं
  • बिलिंग्‍स ने कहा कि सीएसके का माहौल काफी खुशनुमा है और यहां सभी लोग समय का आनंद उठाते हैं

लंदन: इंग्‍लैंड के विकेटकीपर बल्‍लेबाज सैम बिलिंग्‍स ने कहा कि उन्‍हें जरा भी संदेह नहीं है कि एमएस धोनी आईपीएल 2020 में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे। आईपीएल-13 का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से होना है, जिसके लिए भारत सरकार से हरी झंडी मिलना बाकी है। 2018 और 2019 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए खेलने वाले सैम बिलिंग्‍स ने कहा कि भले ही लंबे समय से प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट से दूर हो, लेकिन एमएस धोनी का अनुभव उन्‍हें आईपीएल की तैयारी करने में मदद करेगा।

बता दें कि एमएस धोनी ने 2019 विश्‍व कप के बाद से कोई प्रतिस्‍पर्धी मैच नहीं खेला है। उन्‍होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के बाद ब्रेक लिया था। धोनी आईपीएल 2020 से क्रिकेट एक्‍शन में लौटने को तैयार थे और इसके लिए मार्च में वह चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के ट्रेनिंग कैंप से भी जुड़े, लेकिन महामारी के कारण उन्‍हें अपने घर लौटना पड़ा। 

उम्र और अनुभव से मिलेगी मदद: बिलिंग्‍स

बीसीसीआई इस साल सितंबर-नवंबर के बीच आईपीएल आयोजित कराने की योजना बना रहा है। ऐसे में पूरा ध्‍यान दोबारा एमएस धोनी पर आ चुका है। बिलिंग्‍स ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्‍याल से धोनी को उनके अनुभव का फायदा मिलेगा। हम सभी महामारी के कारण ब्रेक पर रहे। पिछले साल मुझे चोट भी लगी। मगर मेरे लिए फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में आपको बहुत जल्‍दी तैयारी करनी होती है। अनुभव के साथ आपको पता चलता है कि व्‍यक्तिगत रूप से क्‍या करना है और इस मामले में एमएस धोनी से बेहतर कोई नहीं। उन्‍हें अपना खेल पता है। वह आईपीएल में धमाका करने को तैयार होंगे और मुझे लगता है कि वह किसी भी भूमिका में दमदार प्रदर्शन करेंगे क्‍योंकि उम्र के साथ आपमें सुधार आता है और अनुभव से बहुत मदद मिलती है।'

बिलिंग्‍स ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल वापसी और आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 67 रन की मैच विजयी पारी खेली। बिलिंग्‍स के लिए साल 2019 काफी कड़ा रहा क्‍योंकि चोट के कारण वह विश्‍व कप में अपनी जगह नहीं बना सके। बिलिंग्‍स ने आईपीएल नीलामी से अपना नाम वापस लिया और कहा कि वह अपना पूरा ध्‍यान काउंटी क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं। सीएसके ने 2019 नीलामी से पहले उन्‍हें रीलिज कर दिया था।

इस फुटबॉल क्‍लब के बड़े फैन हैं माही

बिलिंग्‍स ने बताया कि उन्‍होंने इन दो सालों में एमएस धोनी से काफी कुछ सीखा और इन दोनों खिलाड़‍ियों का रिश्‍ता मैनचेस्‍टर यूनाइटेड फुटबॉल क्‍लब के कारण भी गहरा हुआ। बिलिंग्‍स ने कहा, 'चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स में बिताए दो साल से मुझे बहुत प्‍यार है। टीम का माहौल बड़ा खुशनुमा रहा है। आईपीएल का मेडल जीतना मेरे लिए सौभाग्‍य की बात रही। दिग्‍गजों का अनुभव, विदेशी खिलाड़ी, स्‍थानीय खिलाड़ी सभी के साथ खूब मजा आया। एमएस धोनी से कोई बड़ा स्‍टार नहीं। मेरे लिए उनके दिमाग को जानना और जो माहौल वो बनाते हैं, उसको सीखना शानदार रहा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'एमएस धोनी इंग्‍लैंड के दिग्‍गज फुटबॉल क्‍लब मैनचेस्‍टर यूनाइटेड के बड़े फैन हैं। मैं भी हूं। अगर कुछ मैनचेस्‍टर यूनाइटेड के फैंस होते थे, तो वह मुझे जरूर बुलाते थे। जब भी मैनचेस्‍टर यूनाइटेड का मुकाबला होता था, तो हम एमएस धोनी के कमरे में जाकर मैच देखते थे। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल