लाइव टीवी

शतरंज ओलंपियाड के समापन में दिखेगी धोनी की धमक और चमक

Updated Aug 09, 2022 | 15:03 IST

Chess Olympiad Closing ceremony, MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व चेन्नई सुपर किंग्स के महारथी महेंद्र सिंह धोनी शतरंज ओलंपियाड के समापन समारोह में अपनी चमक बिखेरेंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
एम एस धोनी
मुख्य बातें
  • शतरंज ओलंपियाड
  • शतरंज ओलंपियाड का समापन समारोह
  • एम एस धोनी समापन समारोह में बिखेरेंगे जलवा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 44वें शतरंज ओलंपियाड के समापन समारोह का मुख्य आकर्षण होंगे। यहां मल्लपुरम में खेले जा रहे शतरंज ओलंपियाड का 11वें और अंतिम दौर की बाजियों के साथ मंगलवार को समापन होगा।

शतरंज ओलंपियाड का पहली बार भारत में आयोजन किया गया जिसमें ओपन और महिला वर्ग में रिकॉर्ड टीमों ने हिस्सा लिया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। विश्व शतरंज की सर्वोच्च संस्था फिडे के के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच तथा हाल में उपाध्यक्ष चुने गए और पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त को नेहरू इनडोर स्टेडियम में ओलंपियाड का उद्घाटन किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल