नई दिल्लीः इन दिनों भारत का सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट 'रणजी ट्रॉफी' जारी है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में आए दिन बड़े रिकॉर्ड्स बनते रहते हैं लेकिन इन दिनों एक टीम के साथ कुछ ऐसा हो रहा है जिसको देखकर सब दंग हैं। हम बात कर रहे हैं मुंबई क्रिकेट टीम के बारे में। रिकॉर्ड 41 बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली मुंबई की टीम में कई दिग्गज मौजूद हैं लेकिन वे बार-बार उलटफेर का शिकार हो रहे हैं। इससे भी चौंकाने वाली खबर मंगलवार को आई जब तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए मुंबई की टीम का ऐलान हुआ। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ।
इस रणजी ट्रॉफी सत्र में मुंबई पहले रेलवे से दस विकेट से हारा जिसे बहुत बड़ा उलटफेर माना गया। उम्मीद थी वे इसके बाद वापसी करेंगे लेकिन फिर वे कर्नाटक से भी पांच विकेट से हार गए। टीम में पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार जैसे कई धुरंधर मौजूद थे लेकिन फिर भी टीम बेबस नजर आ रही है। चलो इस स्थिति से टूर्नामेंट में आगे निपटा जा सकता था लेकिन मंगलवार को जब अगले मैच के लिए टीम का ऐलान हुआ तो इसमें एक हैरान करने वाली बात सामने आई।
दरअसल, सोशल मीडिया पर इस खबर ने तेजी से रफ्तार पकड़ी कि तमिलनाडु के खिलाफ मैच के लिए मुंबई की जिस टीम का ऐलान हुआ, उस 15 सदस्यीय टीम में 6 मध्यम तेज गति के गेंदबाजों को चुन लिया गया है। अगले मैच के लिए टीम में रहाणे, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार उपलब्ध नहीं होंगे, इसलिए चयनकर्ताओं ने इन तीन बल्लेबाजों की जगह जिनको शामिल किया वो तीनों ही पेसर हैं। तीन पेसर पहले से थे, अब तीन और चुन लिए गए। सब इस समय हैरान हैं कि दो मैच हारने के बाद तीन बल्लेबाजों की जगह तीन पेसर चुनने के पीछे क्या तर्क है और कौन सी टीम अपनी 15 सदस्यीय टीम में 6 मध्यम तेज गति के गेंदबाज रखती है।
ये है तमिलनाडु के खिलाफ मैच के लिए मुंबई की टीम
आदित्य तारे (कप्तान), सिद्धेश लाड, जय बिस्ता, आकिब कुरेशी, हार्दिक तमोर, शुभम रंजने, आकाश पार्कर, सरफराज खान, शम्स मुलानी, विनायक भोइर, शशांक अतार्दे, दीपक शेट्टी, तुषार देशपांडे, भुपेन लालवानी और रोयस्टन डायस।