लाइव टीवी

दो साल बाद क्रिकेट खेलने लौट रहा धुरंधर भारतीय बल्‍लेबाज, आखिरी बार चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स में दिखा था

Updated Jun 24, 2022 | 14:21 IST

Murali Vijay comeback in TNPL: टीम इंडिया के अनुभवी बल्‍लेबाज मुरली विजय करीब दो साल के ब्रेक के बाद क्रिकेट मैदान में लौटने जा रहे हैं। विजय को आखिरी बार आईपीएल 2020 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स में देखा था।

Loading ...
मुरली विजय
मुख्य बातें
  • मुरली विजय करीब दो साल बाद क्रिकेट मैदान में लौटने को तैयार
  • मुरली विजय टीएनपीएल में रुबी त्रिची वॉरियर्स के लिए खेलेंगे
  • विजय को आखिरी बार आईपीएल 2020 में सीएसके के लिए खेलते हुए देखा था

चेन्‍नई: मुरली विजय करीब दो साल के ब्रेक के बाद क्रिकेट एक्‍शन में लौटने को तैयार हैं। विजय 23 जून से शुरू हो रही 2022 तमिलनाडु प्रीमियर लीग में राहिल शाह के नेतृत्‍व वाली रुबी त्रिची वॉरियर्स का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। विजय को आखिरी बार आईपीएल 2020 में आईपीएल में देखा गया था, जहां वो चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का हिस्‍सा थे। इसके बाद से उन्‍होंने किसी प्रकार की क्रिकेट गतिविधि में हिस्‍सा नहीं लिया।

भारत के लिए 87 टेस्‍ट खेलने वाले विजय तमिलनाडु क्रिकेट के दिग्‍गज क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं। 38 साल के विजय ने कुछ समय पहले कहा था कि वो जितना ज्‍यादा समय तक हो सके, क्रिकेट खेलना चाहते हैं। उन्‍होंने निजी कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लिया था। चेन्‍नई में इस सप्‍ताह टीएनपीएल इवेंट में विजय ने कहा था, 'मैं जितना ज्‍यादा हो सके, खेलना चाहता हूं। मैंने कुछ समय के लिए निजी ब्रेक लिया था। मेरा युवा परिवार है और उनका ख्‍याल रखना था। मैं अपने क्रिकेट का आनंद उठा रहा हूं और फिट महसूस कर रहा हूं। उम्‍मीद है कि टीएनपीएल में अपनी टीम के लिए कुछ कर सकूंगा।'

यह भी पढ़ें: सरफराज खान को बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है

मुरली विजय ने आगे कहा, 'मेरे लिए निजी तौर पर थोड़ा मुश्किल समय था क्‍योंकि मैं खेलना चाहता था, लेकिन चोटों से जूझ रहा था और मेरी निजी जिंदगी तेज गति से बढ़ रही थी। मुझे इसे धीमे करना था और देखना था कि व्‍यक्तिगत रूप से मैं कहां खड़ा हूं। मैं अपने आप पर प्रकाश डालना चाहता था और इसलिए महसूस हुआ कि ब्रेक की जरूरत है। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने मेरी स्थिति को समझा और उन्‍होंने मुझे वापसी करके मैच खेलने के लिए यह खूबसूरत मंच प्रदान किया।'

मुरली विजय ने आखिरी बार 2018-19 बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में हिस्‍सा लिया था, जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। उन्‍होंने तमिलनाडु के लिए आखिरी मुकाबला दिसंबर 2019 में खेला था, जो कि रणजी ट्रॉफी मैच था। इस बीच अनुभवी मुरली विजय का ध्‍यान आगामी टीएनपीएल सीजन में युवाओं को मार्गदर्शन देने का भी है। उन्‍होंने कहा, 'दो साल का ब्रेक प्रकाश डालना था। दिन के अंत में आपको अपने लक्ष्‍य को लेकर वास्तिवक होना पड़ता है। मेरा इस समय कोई लक्ष्‍य नहीं है। मैं बस क्रिकेट खेलना चाहता हूं और इस समय का आनंद उठाना चाहता हूं। देखते हैं कि टीएनसीए की मदद से ये मुझे कहां ले जाता है।' 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल