लाइव टीवी

[Video] वकार यूनिस से टेस्‍ट कैप लेने के बाद फूट-फूटकर रोने लगे 16 साल के नसीम शाह

Updated Nov 21, 2019 | 10:42 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Naseem Shah Debut: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए नसीम को पाकिस्‍तान टीम में शामिल किया गया। पिछले सप्‍ताह नसीम की मां का इंतकाल हो गया था, लेकिन उन्‍होंने टीम के साथ ही रूकने का फैसला किया था।

Loading ...
नसीम शाह टेस्‍ट कैप हासिल करने के बाद फूट-फूटकर रोने लगे
मुख्य बातें
  • नसीम शाह को पाकिस्‍तान ने टेस्‍ट डेब्‍यू का मौका दिया
  • नसीम ने 16 साल और 279 दिन की उम्र में टेस्‍ट कैप हासिल की
  • नसीम ऑस्‍ट्रेलियाई जमीन पर टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बने

ब्रिस्‍बेन: युवा सनसनी नसीम शाह ने गुरुवार को ब्रिस्‍बेन में अपनी टेस्‍ट कैप हासिल की। पाकिस्‍तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस से टेस्‍ट कैप हासिल करने के बाद नसीम शाह काफी भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे। 16 साल के तेज गेंदबाज ने पहले अपनी कैप को चूमा और फिर टीम के साथी शाहीन अफरीदी को गले लगा लिया। युवा तेज गेंदबाज ने फिर अपने आंसू मिटाए और टीम के साथियों से टेस्‍ट डेब्‍यू की बधाई ली व वकार यूनिस के साथ फोटो खिंचवाया।

शाह के लिए यह बेहद भावुक पल इसलिए भी रहा क्‍योंकि पिछले सप्‍ताह उनकी मां का इंतकाल हो गया था। परिवार वालों से सलाह-मश्विरा करने के बाद नसीम शाह ने पाकिस्‍तान टीम के साथ ऑस्‍ट्रेलिया में ही रूकने का फैसला किया और स्‍वदेश नहीं लौटे। तेज गेंदबाज ने पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्‍यास मैच में शानदार गेंदबाजी स्‍पेल किया और पहले टेस्‍ट के लिए अपनी जगह पक्‍की की।

बता दें कि शाह ऑस्‍ट्रेलियाई जमीन पर टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले दुनिया के सबसे क्रिकेटर भी बने। ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ शाह ने भयावह गेंदबाजी स्‍पेल करके कई दिग्‍गजों की तारीफें लूटी थीं। पर्थ की पिच से नसीम को अतिरिक्‍त उछाल भी मिला और उन्‍होंने मार्कस हैरिस को अपना शिकार बनाया। नसीम शाह ने अपनी उछाल भरी गेंदों से ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज उस्‍मान ख्‍वाजा को खूब परेशान किया और इस स्‍पेल में लगभग उन्‍हें अपना शिकार बनाने के करीब पहुंचे।

वैसे, टेस्‍ट डेब्‍यू से पहले शाह ने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। उन्‍होंने सात मैचों में 27 विकेट चटकाए थे, जिसमें 16.66 की औसत से दो बार एक पारी में पांच विकेट लेना शामिल है। ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ भी इस युवा गेंदबाज का सामना करने के लिए काफी उत्‍सुक हैं। उन्‍होंने कहा था, 'नसीम शाह मेरी आधी उम्र का है। उसके खिलाफ खेलना काफी उत्‍साहजनक रहेगा।'

स्मिथ ने आगे कहा, 'मुझे यह कहने में थोड़ी हिचकिचाहट होगी कि 16 साल की उम्र में घर से बाहर टेस्‍ट मैच खेलने में आपको घबराहट होगी। उस युवा तेज गेंदबाज के पास शैली है और अगर उसे टीम में चुना गया है तो आप उसे बिलकुल भी हल्‍के में लेने की गलती नहीं कर सकते। हमारी कोशिश उसके सामने ज्‍यादा से ज्‍यादा समय क्रीज पर टिकने की होगी, जिससे उसके मनोबल पर असर पड़े। हमारी योजना यह है कि नसीम को ज्‍यादा से ज्‍यादा ओवर करने के लिए इस्‍तेमाल नहीं किया जाए।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल