लाइव टीवी

'विराट को नहीं पता किस गेंद को खेलें और किसे छोड़ें', कोहली के बारे में ये क्या बोल गया इंग्लिश दिग्गज

Updated Aug 30, 2021 | 20:36 IST

Nasser Hussain on Virat Kohli: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। कोहली की बल्लेबाजी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अपनी राय रखी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
विराट कोहली
मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे हैं
  • विराट कोहली तीन मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाए
  • भारतीय कप्तान की बैटिंग की आलोचना हो रही है

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीन मैचों की पांच पारियों में अभी तक 24.80 के औसत से 124 रन बनाए है। उनका मौजूदा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 55 रन है जो उन्होंने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बनाया था। इस मुकाबले में भारत को पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, 'भारत के पास चरित्र और लड़ाई की बहुत ताकत है और उसके केंद्र में उनका कप्तान है। कोहली फिलहाल 2018 में इंग्लैंड के आक्रमण दौरे के बजाए 2014 दौरे की तरह नजर हैं।'

उन्होंने कहा, 'कोहली उन गेंदों को खेल रहे हैं जो उन्हें छोड़नी चाहिए। उनके साथ कुछ तकनीकी दिक्कतें भी है। वह जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन की लाइन नहीं पकड़ पा रहे हैं।'

हुसैन ने कहा, 'कोहली इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि उन्हें कौन सी गेंद खेलनी है और कौन सी छोड़नी है। उन्हें नहीं पता क्या करना है। यहां उच्च स्तर की गेंदबाजी हो रही है और उनके लिए यह आसान नहीं रहने वाला है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल