लाइव टीवी

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ल्योन बोले- विराट नहीं होंगे तब भी ट्रॉफी जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि..

Nathan Lyon Virat Kohli
Updated Nov 13, 2020 | 20:44 IST

Nathan Lyon, Virat Kohli, India vs Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट कोहली की टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में गैरमौजूदगी पर चर्चा जारी है। अब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन ल्योन ने अपनी राय रखी है।

Loading ...
Nathan Lyon Virat KohliNathan Lyon Virat Kohli
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
नाथन ल्योन और विराट कोहली

मेलबर्न, 13 नवंबर: अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि विराट कोहली की आगामी टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों में अनुपस्थिति निराशाजनक है लेकिन इससे आस्ट्रेलिया बोर्डर-गावस्कर ट्राफी जीतने का दावेदार नहीं बन जाएगा क्योंकि भारतीय टीम में कई ‘सुपरस्टार’ हैं। भारतीय कप्तान कोहली एडीलेड में पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें पितृत्व अवकाश की अनुमति दे दी है। कोहली जनवरी के शुरू में अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहना चाहते हैं।

टेस्ट विशेषज्ञ लियोन ने कहा कि यह निश्चित तौर पर निराशाजनक है कि उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली को आउट करने के सीमित अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह शृंखला के लिये निराशाजनक है। आप विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हो। मेरा मानना है कि वह स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के साथ अभी विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। यह निराशाजनक है लेकिन तब भी उनके पास सुपरस्टार हैं।’’

ट्रॉफी जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि..

लियोन ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘उनकी टीम में (चेतेश्वर) पुजारा, अजिंक्य (रहाणे) जैसे शीर्ष बल्लेबाज और कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी भी हैं। यह हमारे लिये तब भी बहुत बड़ी चुनौती होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विराट नहीं खेल रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि हमारा ट्रॉफी जीतना सुनिश्चित हो गया है। हमें तब भी कड़ी मेहनत करनी होगी।’’

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन वनडे, इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को वनडे शृंखला से होगी। टेस्ट शृंखला 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू होगी।

कोहली मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) में बाक्सिंग डे टेस्ट, सिडनी (सात से 11 जनवरी) में नये साल पर होने वाले टेस्ट और ब्रिस्बेन (15 से 19 जनवरी) में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल