लाइव टीवी

कप्तान तो कप्तान, अब उपकप्तान भी कप्तान..पैट कमिंस ने कप्तान बनते ही किया ऐसा अनोखा ऐलान, सब भौचक्के रह गए

Updated Nov 26, 2021 | 19:32 IST

New Australian test captain Pat Cummins statement: ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान बनते ही पैट कमिंस ने किया ऐसा ऐलान कि सब भौचक्के रह गए। उन्होंने अपनी कप्तानी का नया फॉर्मूला दुनिया को बताया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
स्टीव स्मिथ के साथ पैट कमिंस
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया को मिला नया टेस्ट कप्तान
  • पैट कमिंस ने नया कप्तान बनते ही किया बड़ा ऐलान
  • अब कप्तान तो होगा कप्तान, उपकप्तान भी होगा कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक नए दौर का आगाज होने जा रहा है। तमाम विवादों के बाद टिम पेन द्वारा टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को उनका नया टेस्ट कप्तान मिल गया। पिछले तमाम दशकों ये पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान एक तेज गेंदबाज होगा। दुनिया के लिए भी ये फैसला काफी बड़ा है। लेकिन कप्तान बनने के बाद पैट कमिंस अपना पहला बयान देने आए तो उन्होंने एक ऐसा ऐलान किया जिसने सबको चौंका दिया है।

नए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को संकेत दिया कि टीम की अगुवाई की उनकी शैली पिछले कप्तानों से अलग हो सकती है और साथ ही उन्होंने कहा कि वह रणनीतिक सलाह के लिये उपकप्तान स्टीव स्मिथ पर निर्भर होंगे। सिर्फ यही नहीं, कमिंस ने जब अपने इस नए फॉर्मूले को समझाया तब सब और दंग रह गए।

कप्तान बनने केबाद कमिंस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ये (कप्तानी करने का तरीका) बाहर से कुछ अलग सा लग सकता है, संभवत: बीते समय के अन्य कप्तानों को। गेंदबाजी कप्तान के बारे में काफी चीजें पता नहीं हैं इसलिये मैं शुरू से ही दृढ़निश्चयी था कि अगर मैं कप्तान हूं तो स्टीव जैसा कोई उप कप्तान मेरे पास हो।’’

उन्होंने अपने फॉर्मूले के बारे में आगे बताते हुए कहा, ‘‘मैदान पर ऐसा भी समय होगा जब मैं जिम्मेदारी स्टीव को सौंप दूंगा और आप स्टीव को मैदान में क्षेत्ररक्षण सजाते देखोगे, और शायद गेंदबाजी में बदलाव करते हुए भी जो उप कप्तानी से थोड़ा ज्यादा ही होगा। मैं वास्तव में ऐसा ही कुछ चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा भी समय होगा जब मैं क्रीज से बाहर रहूंगा, गर्म दिन में गेंदबाजी के स्पैल के बीच में मुझे रणनीति और अनुभव के लिये लोगों से सलाह की जरूरत होगी इसलिये यह बड़े कारण में से एक है कि मैं स्टीव को उप कप्तान के रूप में चाहता था।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल