लाइव टीवी

ना केन, ना जेमीसन, ना साउदी, ना वॉटलिंग..फिर भी न्यूजीलैंड ने किया वो कमाल जो भारत को चेताने के लिए काफी है

Updated Jun 13, 2021 | 23:31 IST

केन विलियमसन, जेमीसन, साउदी और वॉटलिंग के बिना न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट जीत लिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड का यह कमाल फाइनल से पहले भारत को चेताने के लिए काफी है।

Loading ...
न्यूजीलैंड ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत को दूसरे स्थान पर खिसका दिया।
मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड ने टेस्ट टीम रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है
  • न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को हराने के बाद टॉप पर पहुंची है
  • न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को दूसरे स्थान पर खिसका दिया है

बर्मिघम: एजबस्टन में दूसरे और अंतिम टेस्ट में रविवार को इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने यहां एजबस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले के चौथे ही दिन रविवार को इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर दो मैचों की यह सीरीज 1-0 से जीत ली। न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही 22 वर्षो के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती।

दो प्वाइंट से आगे निकली न्यूजीलैंड टीम

सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के अब 123 रेटिंग प्वाइंटस हो गए हैं जबकि भारत 121 प्वाइंटस के साथ दूसरे नंबर पर लुढ़क गया है। इस लिस्ट में आस्ट्रेलिया तीसरे, इंग्लैंड चौथे और पाकिस्तान पांचवें नंबर पर है। भारत और न्यूजीलैंड अब 18 जून से साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

न्यूजीलैंड की पांच मैचों में पहली जीत

न्यूजीलैंड की एजबेस्टन में पिछले पांच मैचों में यह पहली जीत है। वहीं, कीवी टीम की इंग्लैंड में 56 टेस्ट मैचों में यह केवल छठी जीत है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 303 रन बनाए जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 388 रन बनाए थे और 85 रनों की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी चौथे दिन के पहले सत्र में 122 रन पर ऑलआउट हुई और उसे 37 रनों की मामूली बढ़त मिली तथा उसने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 38 रनों का लक्ष्य दिया।

न्यूजीलैंड ने 10.5 ओवर में दो विकेट पर 41 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। मैट हेनरी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच तथा डेवोन कॉनवे और रोरी बन्र्?स को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इंग्लैंड को 2014 के बाद से पहली बार घर में सीरीज गंवानी पड़ी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल