लाइव टीवी

दलीप ट्रॉफी: सेमीफाइनल में पहुंची उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्र की टीमें, पहली पारी की बढ़त के आधार पर हुआ फैसला

Updated Sep 11, 2022 | 20:07 IST

दलीप ट्रॉफी के चेन्नई और पुडुचेरी में खेले गए मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए ऐसे में पहली पारी में बढ़त के आधार पर उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्र की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
दलीप ट्रॉफी( साभार BCCI Domestic)

नई दिल्ली: दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पश्चिम और उत्तरी क्षेत्र की टीमों ने प्रवेश कर लिया है। दोनों ही टीमों ने ड्रॉ समाप्त हुए मुकाबलों में पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। 

पश्चिम क्षेत्र ने मैन ऑफ द मैच यशस्वी जायसवाल (228) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 207) के दोहरे शतकीय पारी के अलावा पृथ्वी शॉ की 113 रन की पारी के दम पर दो विकेट पर 590 रन पर पारी घोषित की थी। पूर्वोत्तर क्षेत्र की पहली पारी 235 रन पर सिमटी। पश्चिम क्षेत्र ने इसके बाद फॉलोऑन कराने की जगह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

चेन्नई में खेले गए मुकाबले में पश्चिम क्षेत्र ने दिन का खेल रोके जाने के समय शनिवार को अपनी दूसरी पारी में 64.3 ओवर में पांच विकेट पर 286 रन लिए थे। उसके पास कुल बढ़त 623 रन की हो गई थी। ऑलराउंडर अतित सेठ 102 और जयदेव उनादकट एक रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं शम्स मुलानी ने 97 रन की पारी खेली। 

मैच के आखिरी दिन रविवार को दूसरी पारी में 12 रन पर एक विकेट से आगे खेलते हुए टीम ने राहुल त्रिपाठी (24) और हार्दिक तामोरे (24) के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिया। इन दोनों को दिप्पू संगमा (70 रन पर तीन विकेट) ने चलता किया। चिराग जानी (चार रन) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और विश्वोर्जित सिंह (39 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये। इस समय टीम का स्कोर चार विकेट पर 65 रन था।

इसके बाद सेठ और मुलानी ने पांचवें विकेट के लिए 179 रन की साझेदारी कर बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया। मुलानी ने 115 गेद की पारी में 12 चौके लगाये तो वही प्रथम श्रेणी में अपना दूसरा शतक जड़ने वाले सेठ ने 101 गेंद की नाबाद पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया।

वहीं पुडुचेरी में खेला गया अन्य क्वार्टरफाइनल मुकाबला भी ड्रॉ रहा। यश धुल की 193, ध्रुव शोरे (81), हिमांशु राणा (81) और कप्तान मनदीप सिंह (63) की पारियों की बदौलत उत्तर क्षेत्र में आखिरी सात विकेट 66 रन के अंदर गंवाने के बावजूद 545 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और पहली पारी में 148 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। पूर्व क्षेत्र ने अपनी पहली पारी में 397 रन बनाए थे।

उत्तर क्षेत्र में मैच के चौथे और अंतिम दिन सुबह चार विकेट पर 333 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। हिमांशु और मनदीप के बीच 131 रन की साझेदारी टूटने के बाद उत्तर क्षेत्र की पारी सिमटने में देर नहीं लगी। पूर्व क्षेत्र की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने 86 रन देकर पांच विकेट लिए। जब मैच ड्रॉ पर समाप्त करने का फैसला किया गया तब पूर्व क्षेत्र ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 102 रन बनाए थे। उसकी पारी का आकर्षण अभिषेक पोरल (नाबाद 50) का अर्धशतक रहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल