लाइव टीवी

IPL 2021: देवदत्त पडिक्कल की एक गलती हर्षल पटेल को पड़ी भारी, आईपीएल में इस बड़े कारनामे से चूका तेज गेंदबाज

Updated Oct 12, 2021 | 10:07 IST

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एलिमिनेटर में देवदत्त पडिक्कल की एक गलती तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को भारी पड़ गई। हर्षल आईपीएल में एक बड़े कारनामे को अंजाम देने से चूक गए।

Loading ...
हर्षल पटेल (तस्वीर साभार- BCCL/IPL)
मुख्य बातें
  • हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया
  • उन्होंने कई मौकों पर आरसीबी को मुश्किल से निकाला
  • गेंदबाज ने एलिमिनेटर मुकाबले में दो विकेट चटकाए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला 4 विकेट से गंवा दिया। आरसीबी को आखिरी ओवर में शिकस्त झेलनी पड़ी। बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल एक बार फिर प्रभावी प्रदर्शन कियास लेकिन अन्य बॉलर कुछ खास नहीं कर पाए। हर्षल ने 4 ओवर में 19 रन देकर शुभमन गिल (29) और वेंकटेश अय्यर (26) के रूप में दो अहम विकेट चटकाए। हर्षल तीसरा विकेट भी चटकाने के नजदीक थे, लेकिन देवदत्त पडिक्कल ने सुनील नरेन (26) का कैच छोड़ दिया। पडिक्कल की यह एक गलती हर्षल को काफी भारी पड़ी और वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज बनने से चूक गए।

हर्षल पटेल ने ड्वेन ब्रावो की बराबरी की

हर्षल पटेल एलिमिनेटर में 30 विकेट लेकर मैदान पर उतरे थे। उनकी निगाहें ड्वेन ब्रावो (32) के एक आईपीएल में सीजन सबसे अधिक विकेट झटकने के रिकॉर्ड को तोड़ने पर थीं। उन्होंने छठे और 11वें ओवर में शिकार किया और 32 विकेट के साथ ब्रावो की बराबरी कर ली। हालांकि, वह ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा कारनामा अंजाम नहीं दे पाए। अब हर्षल को इस कीर्तिमान को अपने नाम करने के लिए इंतजार करने होगा, क्योंकि आरसीबी एलिमिनेटर मैच हारते ही मौजूदा सीजन से बाहर हो गई है। बता दें कि हर्षल ने आईपीएल 2021 के पहले और दूसरे चरण में दमदार गेंदबाजी की। उन्होंने कई मैचों में आरसीबी को मुश्किल से निकाला। 

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)   - आईपीएल 2021 में 32 विकेट
  2. ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स)           - आईपीएल 2013 में 32 विकेट
  3. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स)       - आईपीएल 2020 में 30 विकेट
  4. लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस)           - आईपीएल 2011 में 28 विकेट
  5. जेम्स फॉकनर (राजस्थान रॉयल्स)      - आईपीएल 2013 में 28 विकेट

'अगर पडिक्कल कैच पकड़ लेते तो अच्छा होता'

हर्षल पटेल ने एलिमिनेटर मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं रिकॉर्ड नहीं देखता। अगर वह (पडिक्कल) कैच पकड़ लेते तो मुकाबले के संदर्भ में अच्छा होता। शायद हम थोड़ा और करीब जा सकते थे। गेम के लिहाज से देखें तो वह एक महत्वपूर्ण विकेट था। जहां तक रिकॉर्ड की बात है तो यह मेरे लिए ज्यादा मायने नहीं रखता।' बता दें कि हर्षल आईपीएल 2021 में एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था। बुमराह ने आईपीएल 2020 सीजन में 27 विकेट झटके थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल