लाइव टीवी

शेन वॉर्न ने अपने पसंदीदा टॉप-5 टेस्‍ट बल्‍लेबाजों के नाम बताए, केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह

Updated Dec 12, 2021 | 07:30 IST

Shane Warne named his top-5 test batters: ऑस्‍ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने इस पल के सर्वश्रेष्‍ठ पांच टेस्‍ट बल्‍लेबाजों की अपनी सूची बताई है। शेन वॉर्न ने केवल एक भारतीय को लिस्‍ट में शामिल किया और रोहित शर्मा को जगह मिली।

Loading ...
शेन वॉर्न
मुख्य बातें
  • शेन वॉर्न ने विश्‍व क्रिकेट के अपने टॉप-5 टेस्‍ट बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट बताई
  • वॉर्न की सूची में केवल एक भारतीय बल्‍लेबाज जगह बना पाया
  • वॉर्न के टॉप-5 टेस्‍ट बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में रोहित शर्मा जगह नहीं बना सके

ब्रिस्‍बेन: ऑस्‍ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने इस पल विश्‍व क्रिकेट में अपने टॉप-5 बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट बताई है। वॉर्न की लिस्‍ट में केवल एक भारतीय बल्‍लेबाज शामिल है और पिछले कुछ समय में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा इसमें जगह नहीं बना सके हैं। फॉक्‍स क्रिकेट से बातचीत करते हुए वॉर्न ने इस पल स्‍टीव स्मिथ को अपना नंबर-1 टेस्‍ट बल्‍लेबाज बताया है। वॉर्न ने कहा, 'मैं स्‍टीव स्मिथ को सबसे पहले रखूंगा। सभी परिस्थिति और सभी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ स्मिथ शानदार हैं।'

शेन वॉर्न ने इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान जो रूट व केन विलियमसन को लिस्‍ट में दूसरे और तीसरे स्‍थान पर रखा है। वॉर्न ने 2021 में रूट के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की जबकि उन्‍होंने विलियमसन की निरंतरता को सराहा। वॉर्न ने कहा, 'जो रूट नंबर-2 पर हैं। उन्‍होंने इस साल 6 शतक जमाए हैं। केन विलियमसन हमेशा टिकने की कोशिश करते हैं।'

सिर्फ एक भारतीय को मिली जगह

शेन वॉर्न ने विराट कोहली को दुनिया में चौथा सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज करार दिया। वॉर्न ने बताया कि आखिर उन्‍होंने क्‍यों भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान को टॉप-3 से बाहर रखा। वॉर्न ने कहा कि भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान का पहले ही तुलना में प्रदर्शन गिरा है और इसलिए वह चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को वॉर्न ने पांचवें स्‍थान पर रखा है। एशेज सीरीज के पहले टेस्‍ट में रूट ने दूसरी पारी में 89 रन बनाए। हालांकि, पहली पारी में वो बिना खाता खोले आउट हुए थे।

इस बीच स्‍टीव स्मिथ 12 रन बनाकर आउट हुए थे। मार्नस लाबुशेन ने प्रभाव बनाते हुए 74 रन की उम्‍दा पारी खेली थी। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 9 विकेट से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि केन विलियमसन अपनी टेनिस एल्‍बो चोट का उपचार कराएंगे, जिसके कारण वह कुछ समय एक्‍शन से दूर रहेंगे। वहीं विराट कोहली आगे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नजर आएंगे, जहां टेस्‍ट मैचों में वह टीम की कमान संभालेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल