- पाकिस्तान के नए बैटिंग कोच बनते ही यूनिस खान का बयान
- अपने स्टार खिलाड़ी की विराट कोहली से की तुलना
- यूनिस खान के साथ मुश्ताक अहमद बने पाकिस्तानी टीम के स्पिन कोच
कराची: पिछले काफी समय से पाकिस्तान के एक खिलाड़ी की तुलना टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज व कप्तान विराट कोहली से की जा रही है। पाकिस्तान के कई दिग्गज ऐसा करते आए हैं। अब पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान जैसे ही पाकिस्तानी टीम के बैटिंग कोच नियुक्त किए गए, उन्होंने भी ये तीर छोड़ दिया है। हम यहां बात कर रहे हैं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज बाबर आजम की। यूनिस का मानना है कि बाबर आजम आने वाले पांच साल में विराट कोहली की तरह क्रिकेट का लीजैंड बनने का माद्दा रखता है।
हाल ही में पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच बने यूनिस ने कोहली को आधुनिक क्रिकेट का शीर्ष बल्लेबाज बताया लेकिन कहा कि आजम में बल्लेबाजी के कई रिकार्ड तोड़ने की कूवत है। उन्होंने कहा, ‘मुझे तुलना पसंद नहीं है। कोहली को देखो, वो इस समय शीर्ष फार्म में है और दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज है। उसने सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है।’
अगले 5 साल में वहां पहुंचेगा
यूनिस खान ने आगे कहा, ‘बाबर ने भी सभी प्रारूपों में अच्छा खेला है लेकिन कोहली इस समय जहां है, बाबर अगले पांच साल में वहां पहुंचेगा। उसके बाद ही तुलना करना लाजमी होगा।’ यूनिस ने कहा, ‘हमें उस पर अपेक्षाओं का बोझ नहीं डालना चाहिये। उसे समय देना होगा ताकि वो आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर या जावेद मियांदाद जैसा महान खिलाड़ी बन सके।’
मुख्य कोच भी ऐसा ही कुछ कह चुके हैं
पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने भी कुछ समय पहले ऐसा ही बयान दिया था। मिस्बाह का कहना है कि बाबर अभी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ या जो रूट जैसा बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं। वो अपने काम पर पूरा ध्यान देता और अगर आप कोहली से बेहतर बनना चाहते हैं तो आपको अपने कौशल, फिटनेस और खेल पर उससे कड़ी मेहनत करनी होगी।