T20 World Cup 2022 Final, ENG beat PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सपना एक बार फिर टूट गया। चमत्कारी स्थितियों के सहारे पाकिस्तानी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था और उनको उम्मीद थी कि वे इंग्लैंड से पार पा लेंगे। फाइनल में कुछ समय तक ऐसी स्थिति बनी भी लेकिन अंत में बेन स्टोक्स ने अपने ही अंदाज में पाकिस्तान को रेस से बाहर करते हुए अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई और दूसरा टी20 विश्व कप खिताब भी। इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम बहुत निराश दिखे, जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा।
हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा, "इंग्लैंड की टीम को बधाई। ऐसा लगा कि यहां सभी लोग हमारा समर्थन करने आए थे। बहुत-बहुत शुक्रिया। पिछले चार मैचों में टीम ने जैसा प्रदर्शन किया वो लाजवाब रहा। मैंने खिलाड़ियों से उनको अपना नेचुरल खेल खेलने को कहा था, पूरी आजादी के साथ।"
बाबर ने आगे कहा, "हमने 20 रन कम बनाए थे लेकिन अंतिम तक चली फाइट शानदार रही। हमारी गेंदबाजी सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग अटैक में से एक है। दुर्भाग्य से शाहीन की चोट हम पर भारी पड़ गई और नतीजा कुछ और आया। लेकिन ये खेल का हिस्सा है।"
गौरतलब है कि 13वें ओवर में हैरी ब्रुक का एक आसान कैच लपकने के बाद अफरीदी खुद को चोटिल कर बैठे थे। उनके दो अहम ओवर अभी बाकी थे लेकिन वो गेंदबाजी कर नहीं सके क्योंकि उनके पैर का दर्द हावी हो गया और वो मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद पाकिस्तान को अपने पार्ट टाइम गेंदबाजों के साथ जाना पड़ा और यही उनको भारी पड़ गया।