लाइव टीवी

पीसीबी ने लागू किया टेस्ट और सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए अलग-अलग अनुबंध

Updated Jul 01, 2022 | 08:00 IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी क्रिकेट के भविष्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से खिलाड़ियों के कॉन्ट्रेक्ट की नई व्यवस्था लागू की है। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 26 खिलाड़ियों के लिए जारी किए एक साल के लिए अनुबंध
  • 5 खिलाड़ियों को मिली सभी फॉर्मेट में खेलने वाले प्लेयर्स लिस्ट में जगह
  • टेस्ट क्रिकेट के लिए हुए 10 खिलाड़ियों और सीमित ओवरों के लिए 11 का अनुबंध

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पांच क्रिकेटरों को गुरूवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा लाल और सफेद गेंद के केंद्रीय अनुबंध दिये गये जिसमें सभी प्रारूप के कप्तान बाबर आजम भी शामिल हैं। यह पहली बार है जब पीसीबी ने टेस्ट और खेल के छोटे प्रारूप में अलग अलग केंद्रीय अनुबंध दिये हैं। यह शुक्रवार से अगले 12 महीने के लिये प्रभावी हो जायेंगे।

सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के साथ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली अन्य खिलाड़ी हैं जिन्हें दोनों टेस्ट और छोटे प्रारूप के अनुबंध दिये गये हैं। दस खिलाड़ियों को टेस्ट का कॉन्ट्रेक्ट और 11 खिलाड़ियों को सफेद गेंद या सीमित ओवरों की क्रिकेट के प्रारूप में अनुबंध दिया गया है। यानी कुल 26 खिलाड़ियों को समझौता दिया गया है। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनुबंध की प्रणाली में बदलाव टेस्ट और सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए लंबे समय तक टीम में गहराई लाने के विचार के साथ लागू किए हैं। पहले टॉप प्लेयर्स को एक कॉन्ट्रेक्ट दिया जाता था और उसे किसी भी फॉर्मेट में खेलने के लिए बुलाया जा सकता था। लेकिन स्पेशलाइजेशन ने इस प्रक्रिया को अधिकांश देशों में खत्म कर दिया है।

पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ये अनुबंध खेल के पारंपरिक और शुद्ध प्रारूप के लिए विशेषज्ञों की पहचान करने, उन्हें तैयार करने और विकसित करने की हमारे विजन  रणनीति का हिस्सा हैं।'


पाकिस्तान के सीमित ओवरों और टेस्ट अनुबंध वाले खिलाड़ी:  (5)
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और इमाम-उल-हक।
टेस्ट क्रिकेट के अनुबंध: (10)
अजहर अली, फवाद आलम, अब्दुल्लाह शफीक, नसीम शाह, नौमान अली, आबिद अली, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और यासिर शाह
सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए अनुबंध:(11)
फखर जमान, शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर और जाहिद महमूद

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल