लाइव टीवी

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2020 (PSL) का पूरा कार्यक्रम, इन खिलाड़‍ियों पर रहेगी नजरें

Updated Feb 18, 2020 | 21:24 IST

Pakistan Super League full schedule: पाकिस्‍तान सुपर लीग में कुछ 6 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। यहां जानिए मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे व किस टीम में कौन सा खिलाड़ी शामिल है।

Loading ...
गत चैंपियन क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स
मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान सुपर लीग के पांचवें एडिशन के सभी मुकाबले पाकिस्‍तान में खेले जाएंगे
  • क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स पाकिस्‍तान सुपर लीग की गत चैंपियन है
  • पीएसएल के पहले मैच में भिड़ेगी क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स और इस्‍लामाबाद यूनाइटेड

कराची: पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) के पांचवें एडिशन की शुरुआत 20 फरवरी से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स और इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा। वह दिन अब लद गए जब पाकिस्‍तान अपने बड़े घरेलू टूर्नामेंट घर से दूर या तटस्‍थ स्‍थान पर खेलता था। यह पहला मौका होगा जब पीएसएल के पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्‍तान करेगा। 2016 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। तब पांच टीमों ने इसमें हिस्‍सा लिया था। इस्‍लामाद यूनाइटेड इसका चैंपियन बना था।

एक साल बाद पीएसएल के कुछ मैच की मेजबानी पाकिस्‍तान ने की जबकि अधिकांश मुकाबले संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए। 2018 सीजन में मुल्‍तान सुल्‍तांस की पीएसएल में एंट्री हुई। इसके बाद से यह टूर्नामेंट 6 टीमों के बीच खेला जाने लगा। पीएसएल में खेलकर कई पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों ने सुर्खियां हासिल की और अब उन्‍हें हर घर में पहचाना जाने लगा है।

बता दें कि पीएसएल के पांचवें एडिशन में छह फ्रेंचाइजी इस्‍लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्‍स, लाहौर कलंदर्स, मुल्‍तान सुल्‍तांस, पेशावर जल्‍मी और ग्‍लेडिएटर्स प्रतिस्‍पर्धा करती दिखेंगी। गद्दाफी स्‍टेडियम (लाहौर), नेशनल स्‍टेडियम (कराची), रावलपिंडी क्रिकेट स्‍टेडियम (रावलपिंडी) और मुल्‍तान क्रिकेट स्‍टेडियम (मुल्‍तान) में इस सीजन के सभी पीएसएल मैच खेले जाएंगे। 

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2020 : पूरा कार्यक्रम

दिन मैच स्‍थान  समय नतीजा
20 फरवरी, गुरुवार 

क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स बनाम इस्‍लामाबाद यूनाइटेड

 कराची नेशनल स्‍टेडियम

 शाम 7:30 बजे     
21 फरवरी, शुक्रवार कराची किंग्‍स बनाम पेशावर जल्‍मी कराची नेशनल स्‍टेडियम दोपहर 02:30 बजे  
21 फरवरी, शुक्रवार लाहौर कलंदर्स vs मुल्‍तान सुल्‍तांस गद्दाफी स्‍टेडियम, लाहौर शाम 7:30 बजे  
22 फरवरी, शनिवार पेशावर जल्‍मी vs क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स  कराची नेशनल स्‍टेडियम दोपहर 02:30 बजे  
22 फरवरी, शनिवार इस्‍लामाबाद यूनाइटेड vs मुल्‍तान सुल्‍तांस गद्दाफी स्‍टेडियम, लाहौर शाम 7:30 बजे  
23 फरवरी, रविवार  कराची किंग्‍स vs क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स  कराची नेशनल स्‍टेडियम दोपहर 02:30 बजे  
23 फरवरी, रविवार लाहौर कलंदर्स vs इस्‍लामाबाद यूनाइटेड गद्दाफी स्‍टेडियम, लाहौर शाम 7:30 बजे  
26 फरवरी, बुधवार  मुल्‍तान सुल्‍तांस vs पेशावर जल्‍मी मुल्‍तान क्रिकेट स्‍टेडियम शाम 7:30 बजे  
27 फरवरी, गुरुवार  इस्‍लामाबाद यूनाइटेड vs क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स रावलपिंडी स्‍टेडियम शाम 7:30 बजे  
28 फरवरी, शुक्रवार मुल्‍तान सुल्‍तांस vs कराची किंग्‍स मुल्‍तान क्रिकेट स्‍टेडियम दोपहर 02:30 बजे  
28 फरवरी, शुक्रवार लाहौर कलंदर्स vs पेशावर जल्‍मी रावलपिंडी स्‍टेडियम शाम 7:30 बजे  
29 फरवरी, शनिवार मुल्‍तान सुल्‍तांस vs क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स मुल्‍तान क्रिकेट स्‍टेडियम दोपहर 02:30 बजे  
29 फरवरी, शनिवार इस्‍लामाबाद यूनाइटेड vs पेशावर जल्‍मी रावलपिंडी स्‍टेडियम शाम 7:30 बजे  
1 मार्च, रविवार इस्‍लामाबाद यूनाइटेड vs कराची किंग्‍स रावलपिंडी स्‍टेडियम शाम 7:30 बजे  
2 मार्च, सोमवार कराची किंग्‍स vs पेशावर जल्‍मी रावलपिंडी स्‍टेडियम शाम 7:30 बजे  
3 मार्च, मंगलवार  लाहौर कलंदर्स vs क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स गद्दाफी स्‍टेडियम, लाहौर शाम 7:30 बजे  
4 मार्च, बुधवार लाहौर कलंदर्स vs इस्‍लामाबाद यूनाइटेड गद्दाफी स्‍टेडियम, लाहौर शाम 7:30 बजे  
5 मार्च, गुरुवार पेशावर जल्‍मी vs क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स रावलपिंडी स्‍टेडियम शाम 7:30 बजे  
6 मार्च, शुक्रवार कराची किंग्‍स vs मुल्‍तान सुल्‍तांस गद्दाफी स्‍टेडियम, लाहौर शाम 7:30 बजे  
7 मार्च, शनिवार इस्‍लामाबाद यूनाइटेड vs पेशावर जल्‍मी रावलपिंडी स्‍टेडियम दोपहर 02:30 बजे  
7 मार्च, शनिवार लाहौर कलंदर्स vs क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स गद्दाफी स्‍टेडियम, लाहौर शाम 7:30 बजे  
8 मार्च, रविवार इस्‍लामाबाद यूनाइटेड vs मुल्‍तान सुल्‍तांस रावलपिंडी स्‍टेडियम दोपहर 02:30 बजे  
8 मार्च, रविवार लाहौर कलंदर्स vs कराची किंग्‍स  गद्दाफी स्‍टेडियम, लाहौर शाम 7:30 बजे  
10 मार्च, मंगलवार लाहौर कलंदर्स vs पेशावर जल्‍मी गद्दाफी स्‍टेडियम, लाहौर शाम 7:30 बजे  
11 मार्च, बुधवार मुल्‍तान सुल्‍तांस vs क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स गद्दाफी स्‍टेडियम, लाहौर शाम 7:30 बजे  
12 मार्च, गुरुवार कराची किंग्‍स vs लाहौर कलंदर्स  कराची नेशनल स्‍टेडियम शाम 7:30 बजे  
13 मार्च, शुक्रवार मुल्‍तान सुल्‍तांस vs पेशावर जल्‍मी  कराची नेशनल स्‍टेडियम शाम 7:30 बजे  
14 मार्च, शनिवार कराची किंग्‍स vs इस्‍लामाबाद यूनाइटेड  कराची नेशनल स्‍टेडियम शाम 7:30 बजे  
15 मार्च, रविवार लाहौर कलंदर्स vs मुल्‍तान सुल्‍तांस गद्दाफी स्‍टेडियम, लाहौर दोपहर 02:30 बजे  
15 मार्च, रविवार कराची किंग्‍स vs क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स  कराची नेशनल स्‍टेडियम शाम 7:30 बजे   
17 मार्च, मंगलवार TBC vs TBC, क्‍वालीफायर   कराची नेशनल स्‍टेडियम शाम 7:30 बजे  
18 मार्च, बुधवार TBC vs TBC, एलिमिनेटर 1 गद्दाफी स्‍टेडियम, लाहौर शाम 7:30 बजे  
20 मार्च, शुक्रवार TBC vs TBC, एलिमिनेटर 2 गद्दाफी स्‍टेडियम, लाहौर शाम 7:30 बजे  
22 मार्च, रविवार TBC vs TBC, फाइनल गद्दाफी स्‍टेडियम, लाहौर शाम 7:30 बजे  

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2020 : प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीटीवी स्‍पोर्ट्स और जिओ सुपर को पाकिस्‍तान में पीएसएल के प्रसारण अधिकार मिले हैं। भारत में पीएसएल के आधिकारिक प्रसारण अधिकार किसे मिले, इसकी कोई अपडेट नहीं मिली है।

पीएसएल 2020 स्‍क्‍वाड:

इस्‍लामाबाद यूनाइटेड: शादाब खान, ल्‍यूक रोंची, अमाद भट्ट, फहीम अशरफ, आसिफ अली, हुसैन तलत, मोहम्‍मद मूसा, रिजवान हुसैन, डेल स्‍टेन, कॉलिन इंग्राम, कॉलिन मुनरो, रुम्‍मान रईस, जफर गोहर, फिल साल्‍ट, अकिफ जावेद, डेविड मालन, सैफ बादर, अहमद सफी अब्‍दुल्‍लाह।

कराची किंग्‍स : इमाद वसीम, बाबर आजम, मोहम्‍मद रिजवान, इफ्तिकार अहमद, मोहम्‍मद आमिर, आमिर यामीन, उस्‍मा मीर, उमर खान, एलेक्‍स हेल्‍स, क्रिस जॉर्डन, शर्जील खान, कैमरन डेलपोर्ट, अली खान, जाहिद महमूद, चाडविक वॉल्‍टन, उमैद आसिफ, मिचेल मैक्‍लेनाघन, आवेस जिया, अर्शद इकबाल।

मुल्‍तान सुल्‍तांस : शाहिद अफरीदी, रोहेल नाजी, शान मसूद, अली शफीक, मोहम्‍मद इरफान, मोहम्‍मद इलियास, जेम्‍स विंस, जुनैद खान, मोइन अली, रिली रोसोयू, जीशान अशरफ, रवि बोपारा, सोहेल तनवीर, खुशदिल शाह, फैबियन एलेन, उस्‍मान कादिर, इमरान ताहिर, बिलावल भट्टी, वेन मैडसन (फैबियन एलेन के जाने के बाद जुड़ेंगे)।

लाहौर कलंदर्स : सोहेल अख्‍तर, मोहम्‍मद हफीज, शाहीन अफरीदी, बेन डंक, डेविड वीस, हैरिस राउफ, सलमान बट्ट, उस्‍मान शिनवारी, फखर जमान, क्रिस लिन, समित पटेल, जाहिद अली, सीकुगे प्रसन्‍ना, राजा फरहान, फैजान खान, डान विलास, दिलबर हुसैन।

क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स : सरफराज अहमद, उमर अकमल, अहमद शहजाद, एहसान अली, बेन कटिंग, मोहम्‍मद हसनैन, मोहम्‍मद नवाज, नसीम शाह, शेन वॉटसन, जेसन रॉय, फवाद अहमद, टाईमल मिल्‍स, अब्‍दुल नासिर, सोहेल खान, खुर्रम मंजूर, कीमो पॉल, आतिश अली, आजम खान, जाहिद महमूद (कीमो पॉल के जाने के बाद जुड़ेंगे)।

पेशावर जल्‍मी : डैरेन सैमी, कामरान अकमल, शोएब मलिक, हसन अली, उमर अमीन, इमाम उल हक, कीरोन पोलार्ड, वहाब रियाज, टॉम बैंटन, लियाम डॉसन, मोहम्‍मद मोहसिन, राहत अली, आदिल अमीन, लेविस ग्रेगोरी, लियाम लिविंगस्‍टोन, हैदर अली, आमिर अली, मोहम्‍मद आमिर खान, कार्लोस ब्रैथवेट (पोलार्ड के जाने पर जुड़ सकते हैं)।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल