लाइव टीवी

विराट कोहली से टी20 इंटरनेशनल सीरीज में चुनौती मिलने की उम्‍मीद, पैट कमिंस ने शुरू की जुबानी जंग

Updated Sep 18, 2022 | 17:34 IST

Pat Cummins on Virat Kohli: ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले जुबानी जंग शुरू कर दी है। कमिंस ने उम्‍मीद जताई कि तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में उन्‍हें विराट कोहली से चुनौती मिलने की उम्‍मीद है। कोहली ने हाल ही में संपन्‍न एशिया कप में अपनी लय हासिल की थी।

Loading ...
विराट कोहली
मुख्य बातें
  • पैट कमिंस ने विराट कोहली से चुनौती मिलने की उम्‍मीद जताई
  • कमिंस ने कहा कि उन्‍हें अंदाजा था कि कोहली कभी भी फॉर्म में लौट सकते हैं
  • भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच मंगलवार को खेला जाएगा

मोहाली: गत चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया इस समय भारत के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की तैयारी में जुटी है। ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने खुलासा किया है कि उन्‍होंने हाल ही में संपन्‍न एशिया कप नहीं देखा, लेकिन टूर्नामेंट में विराट कोहली के शतक पर उनका ध्‍यान गया। भारतीय टीम जहां एशिया कप के सुपर-4 राउंड में बाहर हुई, वहीं ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड का तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। 

ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने स्‍वीकार किया कि उन्‍होंने एशिया कप को फॉलो नहीं किया, लेकिन कोहली के फॉर्म में लौटने की तारीफ की। उन्‍होंने साथ ही बताया कि ऑस्‍ट्रेलिया को आगामी तीन मैचों की सीरीज में विराट कोहली से चुनौती मिलने की उम्‍मीद है। 

कमिंस के हवाले से हिंदुस्‍तान टाइम्‍स ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने एशिया कप का कोई मुकाबला नहीं देखा। मेरे ख्‍याल से श्रीलंका जीता। मैंने कोई मैच नहीं देखा। मैंने विराट कोहली को देखा, मेरे ख्‍याल से उन्‍होंने शतक जमाया। हां वो स्‍तरीय खिलाड़ी हैं। वो कभी भी फॉर्म में लौटने वाले खिलाड़ी हैं। इस सीरीज में उनसे चुनौती की उम्‍मीद है।'

पैट कमिंस आईपीएल के नियमित खिलाड़‍ियों में से एक हैं। उनका मानना है कि खिलाड़‍ियों को भारतीय परिस्थितियों में ढलने की जरूरत है। यहां की पिच ऑस्‍ट्रेलिया की तुलना में धीमी है और बाउंड्री भी छोटी है। मगर ऑस्‍ट्रेलिया के पास काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो यहां की परिस्थितियों से अच्‍छी तरह वाकिफ हैं। 

कमिंस ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से ऑस्‍ट्रेलिया की तुलना में कई मुकाबले में भारत में विभिन्‍न गति पर खेले जाते हैं। यहां की बाउंड्री छोटी है। मेरे ख्‍याल से आपको जल्‍द ही यहां की परिस्थितियों में ढलना होगा। आपको कुछ दिन यहां ऐसी पिच मिलेगी, जहां विकेट काफी धीमा होगा। तब कटर और वैसी चीजें गेंदबाजों के लिए महत्‍वपूर्ण होती है। हमारे कई खिलाड़ी भारत में काफी खेल चुके हैं और सभी इसे समझते हैं। यह ऐसा प्रारूप है, जहां आप हावी रहना चाहते हो। अगर यह काम नहीं करे तो आपको जल्‍द ही उबरने की जरूरत होती है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल